
महबूबा के करीबी PDP नेता पर भी लगा PSA, कईं नेता घर में नजरबंद, शाह फैसल पर भी लटक सकती है तलवार
(जम्मू): पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नईम अख्तर पर छह माह की एहतियातन हिरासत के बाद शनिवार को पीएसए लगाया गया। अख्तर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के करीबी बताए जाते है। इसके अलावा नेशनल कांफ्रेंस के पूर्व विधायक मुबारक गुल और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के राजनीतिक सलाहकार तनवीर सादिक को रिहा करने के बाद घर में नजरबंद किया गया। इसके बाद एमएलए हॉस्टल में अब सिर्फ छह लोग ही एहतियातन हिरासत में रह गए हैं।
सूत्रों के अनुसार नौकरशाही छोड़ सियासत में सक्रिय हुए शाह फैसल पर भी जल्द ही पीएसए लगाए जाने की संभावना है। पांच अगस्त 2019 के बाद केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर राज्य में जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत बंदी बनाए जाने वाले नईम अख्तर मुख्यधारा की सियासत से जुड़े छठे नेता हैं। बताया जा रहा है कि अख्तर पर पीएसए लगाए जाने का फैसला दो दिन पहले ही हो गया था। शनिवार को जब वह रिहा हुए घर पहुंचने से पहले पुलिस ने उन्हें पीएसए के तहत दोबारा हिरासत में ले लिया। इसके बाद उन्हें गुपकार रोड स्थित एम-5 सरकारी बंगले में कैद कर दिया। इस बंगले को सबजेल का दर्जा दिया गया है।
इससे पहले नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष डॉ फारुक अब्दुल्ला पर 17 सितंबर 2019 को पीएसए लगाया गया था। इसके बाद गत गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री और नेकां उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, नेकां महासचिव अली मोहम्मद सागर, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्षा और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती व उनके मामा सरताज मदनी को भी पीएसए के तहत बंदी बनाया गया। सरताज मदनी और अली मोहम्मद सागर को भी गुपकार रोड स्थित सरकारी बंगले में रखा गया है।
Published on:
08 Feb 2020 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजम्मू
जम्मू और कश्मीर
ट्रेंडिंग
