13 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

हनी ट्रैप का सनसनीखेज मामला! लड़की ने खेत में युवक को बुलाया, फिर पापा को फोन कर कहा – गलत काम करते VIDEO….

Honey Trap: पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला के साथ मिलकर हनी ट्रेप व गलत काम में फंसाने की धमकियां देकर फिरौती मांगने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।

दो गिरफ्तार (फोटो सोर्स- पत्रिका)
दो गिरफ्तार (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Honey Trap: कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला के साथ मिलकर हनी ट्रेप व गलत काम में फंसाने की धमकियां देकर फिरौती मांगने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। हनी ट्रेप में फंसाकर महिला ने 17 लाख रुपए की फिरौती मांग की गई। फिरौती लेकर परिजन की जगह पुलिस जा पहुंची।

प्रेस कांफ्रेंस में एसपी ने विजय पांडेय ने बताया कि 12 जून की शाम 7 बजे बुधराम साहू निवासी ग्राम बसंतपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया कि इसका बेटा किशन साहू रोड की ओर घूमने निकला था। रात 8 बजे इसके बेटा किशन साहू के मोबाईल से प्रार्थी के मोबाईल में अज्ञात व्यक्ति फोनकर बोला कि तुम्हारा बेटा एक लड़की से गलत काम करते पकड़ाया है।

वीडियो बना है, जिसे छुड़ाना है तो 17 लाख रुपए लेकर पहरिया के आगे कोरबा रोड में पहुंचो। नहीं पहुंचने की स्थिति में तुम्हारे बेटे को मार देंगे। किशन को आरोपियों द्वारा गाली-गलौच कर मारपीट भी किया जा रहा है।

आरोपी गिरफ्तार

प्रार्थी को बार-बार फोन कर रकम की मांग कर रहे थे। रिपोर्ट पर धारा 140 (2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। अभय सूर्यवंशी पिता संतोष सूर्यवंशी (22) निवासी वार्ड 11 कुलीपोटा थाना जांजगीर, आयशा बेगम उर्फ अन्नू उर्फ अस्मिता साहू पति सलमान खान (26) निवासी वैगिनबंधान भोजपुर चांपा थाना चांपा को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण की एक अन्य आरोपी फरार है। जिसकी पतासाजी की जा रही है।

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल, दो स्कूटी को बरामद किया गया है। बुधवार साहू अपने पुत्र को सही सलामत पाकर खुश हो गया। पुलिस की तत्परता से कहीं कोई अनहोनी की घटना नहीं हुई। इसके पहले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़े: ASP आकाश राव केस की जांच करेगी SIA, :स्पेशल टीम में SP, ASP और TI समेत ASI….गृह विभाग ने जारी किया आदेश

जान से मारने की धमकी

17 लाख की फिरौती नहीं देने पर किशन को मारने की धमकी भी देने लगा। जांजगीर एवं सायबर सेल की टीम गठित कर घटना स्थल रवाना की गई। जो आरोपियों को पहरिया के आगे खेतों के बीच स्थित बोर वाले मकान के अंदर से एक आरोपी अभय सूर्यवंशी के कब्जे से अपहृत युवक को बरामद किया गया।

आरोपी से पूछताछ पर उसने बताया कि अपने एक अन्य साथी तथा महिला साथी आयशा बेगम उर्फ अन्नू उर्फ अस्मिता साहू के माध्यम से वाट्सएप में चैट कर युवक को हनी ट्रैप में फंसाकर प्रार्थी से उसके पुत्र को वापस करने की एवज में 17 लाख रुपए की मांग की जा रही थी।

युवक के मोबाइल से की फिरौती की मांग

हनी ट्रेप में फंसाने के बाद महिला युवक को मिलने बुलाया। पहरिया जंगल युवक महिला से मिलने पहुंचा तो पास में दो युवक आ धमके। दोनों ने युवक से मारपीट करते हुए मोबाइल छीन लिया। अपहरण कर किशन के मोबाइल से उसके पिता को फोन लगाकर 17 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई। इसलिए पुलिस को मोबाइल लोकेशन के हिसाब से आरोपी तक पहुंचने में कहीं कोई परेशानी नहीं हुई और आरोपी गिरफ्तार किया गया। हालांकि आधा दर्जन पुलिस टीम पहुंचने के बाद भी एक आरोपी फरार हो गया।

हनी ट्रैप से बचने पुलिस ने की अपील

एसपी ने बताया कि अज्ञात लोगों से सावधान रहें, अज्ञात लोगों से अकेले मिलने या बात करने से पहले सावधानी बरतें, व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें, अपनी व्यक्तिगत जानकारी, पता, फोन नंबर, या वित्तीय जानकारी, किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ साझा न करें, अनजान लोगों के साथ अकेले न रहें, खासकर यदि आप उन्हें अच्छी तरह से नहीं जानते हैं। सोशल मीडिया पर सावधान रहें, सोशल मीडिया पर अज्ञात लोगों से दोस्ती करने या व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले सावधानी बरतें। अनजान लिंक या ईमेल पर क्लिक न करें।