5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माफिया डंके की चोट पर निकाल रहे थे रेत, अचानक पहुंचे अफसर तो… देखकर मची खलबली

Crime News: पीथमपुर रेत घाट में रेत माफिया अब भी बेहद सक्रिय हैं। प्रतिबंध के बाद भी यहां बड़ी तादात में रेत निकाली जा रही है।

2 min read
Google source verification
माफिया डंके की चोट पर निकाल रहे थे रेत (फोटो सोर्स - पत्रिका)

माफिया डंके की चोट पर निकाल रहे थे रेत (फोटो सोर्स - पत्रिका)

CG Crime News: पीथमपुर रेत घाट में रेत माफिया अब भी बेहद सक्रिय हैं। प्रतिबंध के बाद भी यहां बड़ी तादात में रेत निकाली जा रही है। हर रोज की तरह मंगलवार को भी तकरीबन दो दर्जन ट्रैक्टर व हाइवा वाहन के मालिकों द्वारा खुलेआम पीथमपुर रेत घाट से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था। मामले की शिकायत ग्रामीणों ने पत्रिका से की। पत्रिका ने ग्रामीणों द्वारा भेजी गई फोटो वीडियो को कलेक्टर व जिला खनिज अधिकारी को भेजा।

कलेक्टर ने तत्काल जांच टीम गठित की। जांच टीम में खनिज निरीक्षक पीडी जाड़े को तत्काल मौके पर भेजा। खनिज अधिकारियों के जाते तक तीन ट्रैैक्टर व एक हाइवा मिला। वहीं 11 वाहन चालक भाग निकले थे। 4 वाहनों को खनिज अफसरों ने जब्त किया है। बताया जा रहा है कि जिले में अब भी खनिज माफिया खुलेआम रेत की तस्करी कर रहे हैं। सुबह आप किसी भी रेत घाट में चले जाओ आपको हसदेव नदी या महानदी में रेत की अवैध खुदाई कराते मिल ही जाएगा।

खनिज अफसरों द्वारा ऐसे अवैध रेत घाटों में छापेमारी नहीं की जाती। इसके चलते माफियाओं के हौसले बुलंद है। बताया जा रहा है कि जिले में अब भी आधा दर्जन रेत घाट आबाद है। खनिज विभाग को सूचना देने पर कार्रवाई करती है लेकिन खुद अपने मन कहीं भी कार्रवाई नहीं की।

केवल ट्रैक्टर चालकों पर कार्रवाई, ठेकेदारों पर क्यों नहीं

खनिज विभाग की टीम रेत की ढुलाई करने वाले लोगों को हर रोज पकड़ती है। लेकिन रेत माफियाओं को नहीं पकड़ती। यदि माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई हो तो ऐसे कारोबारी में लगाम लगता। बीते दिनों भादा रेत घाट में बड़ी तादात में रेत की अवैध खुदाई हो रही थी। जिसमें जिले का सबसे बड़ा रेत माफिया रिंकू तिवारी का नाम सामने आया था। जिला खनिज अधिकारी रिंकू तिवारी के खिलाफ कार्रवाई की थी। जिला खनिज अधिकारी अनिल साहू ने रिंकू तिवारी के चेन माउंटेन मशीन को जब्त किया था।

पीथमपुर में पूरन कश्यप का चल रहा था कारोबार

पीथमपुर के अवैध रेत घाट में पहले भाजपा नेता पूरन कश्यप का कारोबार चल रहा था। लेकिन जब मंगलवार को पूरन कश्यप से बात की गई तो उनका कहना था कि अब मैं रेत उत्खनन का काम बंद कर दिया हूं। पहले करता था। आज मेरा एक भी वाहन नहीं पकड़ा गया है। उनका कहना था कि अब जो भी पीथमपुर में अवैध तरीके से रेत का उत्खनन कर रहा है उसकी जानकारी मुझे नहीं है।

लोगों के द्वारा सूचना मिली कि पीथमपुर के अवैध रेत घाट में बड़ी तादात में अवैध तरीके से रेत का उत्खनन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया। जहां से तीन ट्रैक्टर व एक हाइवा को जब्त किया गया है।