25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरछा नाला के पास झाड़ी में छिपा कर रखा था महिंद्रा ट्रैक्टर की एक्साइड बैटरी, ऐसे पकड़ाया चोर…

- आरोपी के निशानदेही पर चोरी गए एक्साइड बैटरी को जब्त कर लिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
बरछा नाला के पास झाड़ी में छिपा कर रखा था महिंद्रा ट्रैक्टर की एक्साइड बैटरी, ऐसे पकड़ाया चोर...

बरछा नाला के पास झाड़ी में छिपा कर रखा था महिंद्रा ट्रैक्टर की एक्साइड बैटरी, ऐसे पकड़ाया चोर...

जांजगीर. नैला चौकी के ग्राम तेन्दुभाठा निवासी प्रार्थी विजय राठौर पिता महेश राठौर थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि ८-9 अक्टूबर की दरमियानी रात को इसके महिंद्रा ट्रैक्टर की एक्साइड बैटरी को चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी नैला में धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पता चला कि ट्रेक्टर जहाँ खड़ी थी उसी मोहल्ले में पूर्व में चोरी के आरोप में जेल जा चुके अक्तिराम उर्फ टिंगलु बिंझवार भी रहता है। पुलिस टीम द्वारा ग्राम तेंदुभाठा के पूर्व में चोरी के आरोप में चालान हो चुके आरोपी अक्तिराम उर्फ अनिकेत उर्फ टिंगलु को पकड़कर पूछताछ किया गया, पहले तो आरोपी के द्वारा घटना से इंकार किया गया किंतु कड़ाई से पूछताछ करने पर वह टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया। बताया कि बैटरी को चोरी करके उसने गांव के बरछा नाला के पास झुरमुट झाड़ी में छिपा कर रखा है आरोपी के निशानदेही पर चोरी गए एक्साइड बैटरी को जब्त कर लिया गया।

Read More : चंद्रपुर पुलिस ने युवक के कब्जे से 50 लीटर महुआ शराब किया जब्त

आरोपी से अन्य चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर कुछ साल पहले मड़वा प्लांट के अंदर से एक मोटरसायकल हीरो एचएफ डीलक्स को चोरी करना कबूल किया जिसे उसकी निशानदेही पर उसके घर से बरामद किया गया। आरोपी मोटरसायकल में फर्जी नम्बर लगाकर उपयोग कर रहा था। आरोपी अक्तिराम उर्फ अनिकेत उर्फ टिंगलु को आज गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से जब्त बैटरी और मोटरसायकल एच एफ डीलक्स की अनुमानित कीमत 30 हजार रुपये लगभग है। आरोपी को माननीय न्यायालय सीजेएम जांजगीर के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा पर जिला जेल जांजगीर भेज दिया गया है।