
जांजगीर-पहरिया. बलौदा ब्लॉक के ग्राम कोलिहादेवरी में चारागाह भूमि लोगों ने अतिक्रमण कर बड़ी बड़ी बिल्डिंग तान दी थी, जिसे गुरुवार को प्रशासन ने एक्सीवेटर के माध्यम से धराशायी कर दिया है। दरअसल इसकी शिकायत कलेक्टर से की गई थी। माह भर तक प्रशासनिक अमले को पुलिस बल व एक्सीवेटर मशीन नहीं मिल पाई थी। जिसके चलते अतिक्रमण हटाने का काम रुका हुआ था। प्रशासन को सारे संसाधन उपलब्ध होने के बाद अतिक्रमणकारियों की बिल्डिंग को तोड़ दिया गया है।
गौरतलब है कि बलौदा ब्लाक के कोलिहादेवरी नीमभाठा में चारागाह भूमि में ग्रामीण लगातार अतिक्रमण कर रहे थे। कोई आलीशान मकान बना रहा था तो कोई चारागाह भूमि को खेत बना रहा था। ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर से की थी। इसके बाद भी अतिक्रमणकारियों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो पाई थी।
पत्रिका ने इस मुद्दे को लगातार प्रकाशित किया था। १९ अप्रैल २०१८ के अंक में पुलिस की मांग करते रहे अफसर शीर्षक से समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद प्रशासन की आंख खुली और अतिक्रमण हटा दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि अशोक कुर्रे सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर आलीशान मकान बनाया जा रहा है। मामले की शिकायत कलेक्टर से करने के बाद तहसीलदार द्वारा काम रोकने आदेश जारी किया गया था। इसके बाद भी काम नहीं रुक पाया।
दिलचस्प बात यह है कि न्यायालय तहसीलदार द्वारा प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अतिक्रमण तोडऩे के लिए पुलिस बल की मांग की गई थी, ताकि अतिक्रमण हटाया जा सके। तहसीलदार द्वारा थाना प्रभारी बलौदा से मांग की गई थी कि उन्हें ७ अप्रैल की स्थिति में बल उपलब्ध कराई जाए, लेकिन पुलिस व प्रशासन को संसाधन उपलब्ध नहीं हो पाया था। गुरुवार को तहसीलदार ने एक्सीवेटर लेकर अतिक्रमणकारियों की मकान को तोड़ दिया। पहले जिन्होंने अतिक्रमण कर आलीशान मकान बनाया था उन्हें चेतावनी दी गई कि वे अपने मकान के अंदर से सारे सामान निकाल ले। ताकि उन्हें परेशानी न हो। जैसे ही मकान मालिक ने अपना सामान बाहर निकाला उसके घर में धड़धड़ाते हुए एक्सीवेटर चला दिया गया। इस तरह उसका पूरा घर टूटकर बिखर गया।
-कोलिहादेवरी में अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार प्रयास जारी था। गुरुवार को जेसीबी मिलने के बाद अतिक्रमण हटाया गया है-अतुल वैष्णव, नायब तहसीलदार बलौदा
Published on:
27 Apr 2018 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
