scriptAllegation of discrimination in drain construction Janjgir Champa News | नाली निर्माण में भेदभाव का आरोप, नपा ने कहा जिन्होंने किया अतिक्रमण वे कर रहे हैं शिकायत | Patrika News

नाली निर्माण में भेदभाव का आरोप, नपा ने कहा जिन्होंने किया अतिक्रमण वे कर रहे हैं शिकायत

locationजांजगीर चंपाPublished: Nov 21, 2023 04:13:57 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

Janjgir Champa News: नगरपालिका चांपा में गुरुद्वारा से लेकर तहसील तक 40 लाख 89 हजार रुपए की लागत से नाली निर्माण किया जा रहा है।

Allegation of discrimination in drain construction Janjgir Champa News
नाली निर्माण में भेदभाव का आरोप
जांजगीर-चांपा। Chhattisgarh News: नगरपालिका चांपा में गुरुद्वारा से लेकर तहसील तक 40 लाख 89 हजार रुपए की लागत से नाली निर्माण किया जा रहा है। जिसमें नगरवासियों ने नाली निर्माण में नगरपालिका के जिम्मेदारों पर भेदभाव का आरोप लगाया जा रहा है। उन्होंने पहली नगरपालिका से गुजारिश की लेकिन जब नगरपालिका ने उनकी मांगों को नहीं सुनी तो मामले में फरियाद हाईकोर्ट से की है। इधर नपा ने कहा कि जिन्होंने अतिक्रमण किया है वे बेबुनियाद शिकायत कर रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.