
तीन कांग्रेसी सभा स्थल से गिरफ्तार
जांजगीर. बुधवार को अटल विकास यात्रा लेकर सक्ती पहुंचे सीएम डॉ.रमन सिंह को भाषण के दौरान कांग्रेसियों ने काला झंडा दिखा कर जमकर नारेबाजी की। अचानक नारेबाजी व काला झंडा दिखाने की घटना से सीएम भी हतप्रभ दिखे और उन्होंने दो मिनट भाषण रोक दिया। फिर कांग्रेसियों पर हमला करते हुए अपना भाषण शुरू किया।
सीएम को काला झंडा दिखाने वाले तीन कांग्रेसियों को सभा स्थल से ही गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया। इनका नेतृत्व एकलव्य चंद्रा कर रहा था और ये सभी जांजगीर की चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार मालखरौदा से भी कुछ युवक काला झंडा दिखाने की तैयारी में सभा स्थल पहुंचने की कोशिश में थी लेकिन एक अधिकारी की नजर पड़ गयी और इन युवकों को सभास्थल में जाने से रोक दिया गया।
काला झंडा दिखाने की घटना के बाद पूरे प्रशासन में खलबली मची हुई और सबसे अधिक परेशानी सीएम व सभा स्थल की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों की है। सुरक्षा की अभेद्य व्यवस्था को पार करते हुए किस प्रकार से कांग्रेसी सीएम को काला झंडा दिखाने में कामयाब हो गए।
सीएम के भाषण के समय काला झंडा लहराने से सभा स्थल पर हड़कंप सा मच गया । सीएम ने भी चंद मिनटों के लिए अपना भाषण रोक दिया और घटनाक्रम देखने लगे। इसके बाद उन्होंने भाषण करते हुए कहा कि कांग्रेसी जैसा करेंगे, वैसा भरेंगे। सभा में डॉ. सिंह ने अपनी सरकार की ढेरों उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि किसानों को धान की बढ़ी हुई कीमत मिलेगी तो महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस-चूल्हा वितरित किया जा रहा है। उन्होंने एक-एक कर सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
सभा स्थल भाजपा के झंडों से सजाया गया है और जगह-जगह सीएम के होर्डिंग्स लगाए गए हैं। सभा स्थल में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सीएम व भाजपा के नारे लगा रहे हैं।
सीएम ने मुख्य रूप से सक्ती के लिए तीन घोषणाएं की। इनमे ंसक्ती में महाविद्यालय खोलने की घोषणा , दुग्धशीत केंद्र खोलने और सक्ती के वार्ड 17 एवं 18 मे 51लाख रुपये के विकास कार्य की घोषणा की है। मुख्यमंत्री की इन घोषणाओं पर जनता ने तालियां बजाकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।
माना जा रहा है युवाओं को लुभाने के लिए सीएम ने कालेज खोलने की घोषणा की है। भाजपा शुरू से ही युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए मोबाइल फोन वितरण,लैपटॉप वितरण सहित कई लुभावनी योजनाएं संचालित कर रही है।
Published on:
26 Sept 2018 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
