
CG Election News: BSP प्रत्याशियों ने एक साथ भरा नामांकन
जांजगीर-चांपा। CG News: विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के पांचवे दिन बहुजन समाज पार्टी के जिले के तीनों विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों ने एक साथ नामांकन फार्म जमा किया। बसपा ने जिला मुयालय में रैली निकाली। फिर कलेक्टोरेट में पामगढ़ से इंदू बंजारे, जांजगीर-चांपा से राधेश्याम सूर्यवंशी व अकलतरा से डॉ. विनोद शर्मा ने नामांकन दाखिल किया। बुधवार को कुल 8 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।
वहीं 5 अभ्यर्थियों ने नामांकन फार्म खरीदा। अकलतरा विस क्षेत्र से सत्यलता मिरी, आनंद प्रकाश मिरी, विनोद शर्मा, जांजगीर-चांपा विस सीट से राधेश्याम सूर्यवंशी, परमेश्वर प्रसाद साण्डे एवं पामगढ़ विस सीट से छत्रधारी महिलांगे ने दो एवं इन्दु बंजारे ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया। वहीं अकलतरा विस के लिए जीवन लाल यादव, जांजगीर-चांपा विस के लिए कृष्ण कुमार कश्यप, सावित्री यादव, परमेश्वर प्रसाद साण्डे, जयकिशन साण्डे ने नामांकन खरीदा।
जोगी कांग्रेस ने अकलतरा से ऋचा और जैजैपुर से टेकचंद को मैदान में उतारा
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने बुधवार को प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी। इनमें जांजगीर-चांपा जिले से अकलतरा और सक्ती जिले के जैजैपुर विधानसभा सीट भी शामिल हैं। जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा विधानसभा से ऋचा जोगी को चुनाव मैदान में उतारा है। पिछले चुनाव में उन्होंने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी। इसी तरह सक्ती जिले के जैजैपुर सीट से कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर इस्तीफा देने वाले टेकचंद चंद्रा को टिकट देकर मैदान में उतारा है।
Published on:
26 Oct 2023 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
