
जांजगीर-चांपा. सक्ती पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक के कब्जे से 70 मीटर केबल वायर जब्त किया है। केबल की कीमत लगभग 20 हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपी को पुलिस ने जेल दाखिल करा दिया है। सक्ती पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि परसदा खुर्द निवासी टेमकुमार चंद्रा पिता हिच्छाराम (50) अपने घर में बड़ी मात्रा में केबल रखा है। केबल के बिक्री के लिए वह ग्राहक की तलाश कर रहा है। संदेह के आधार पर पुलिस बुधवार की शाम उसके घर में घेराबंदी कर उसे अपने कब्जे लिया। पुलिस ने संदेही टेमकुमार से केबल के बारे में जानकारी मांगी और केबल के कागजात पेश करने को कहा, लेकिन टेमकुमार केबल के कागजात बताने असमर्थता जताई। आखिरकार मामला संदिग्ध लगा। जिसके चलते पुलिस ने आरोपी को केबल समेत अपने कब्जे में ले लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
Published on:
26 Apr 2018 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
