8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime News: रिश्वत लेते पकड़ाया क्लर्क, बोला – उधारी में रुपए दिया था उसका ब्याज लिया हूं…. मचा बवाल

Crime News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में क्लर्क का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है। जनपद पंचायत कार्यालय जैजैपुर में पदस्थ बाबू वेंकटेश्वर वर्मा ने ग्राम पंचायत बर्रा में विधायक निधि से निर्मित सीसी रोड की चेक काटने के सरपंच को महीने तक तरह तरह की बहाना बनाकर घुमा रहा है।

2 min read
Google source verification
CG Crime News

CG Crime News: सरकारी कार्यों में पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने शासन लाख दावे करती है। लेकिन धरातल शासन की यह मंशा पूरी होती नहीं दिख रही है। आज भी जनपद कार्यालय जैजैपुर में पदस्थ बाबू को खर्चा पानी नहीं मिलता है तब तक वे तरह-तरह की बहाना बनाकर लोगों को घुमाते रहते हैं। कुछ इसी का वाक्या जनपद पंचायत जैजैपुर में देखने को मिला है। जहां जनपद पंचायत कार्यालय जैजैपुर में पदस्थ बाबू वेंकटेश्वर वर्मा ने ग्राम पंचायत बर्रा में विधायक निधि से निर्मित सीसी रोड की चेक काटने के सरपंच को महीने तक तरह तरह की बहाना बनाकर घुमा रहा है।

जबकि सरपंच पंचायत में विधायक निधि से बनने वाले सीसी रोड का निर्माण पूर्ण करा कराकर बकाया भुगतान राशि लेने के लिए बाबू का चक्कर लगा रहे थे। सरपंच द्वारा बार-बार बाबू से चेक काटने की निवेदन करने के बाद भी बाबू द्वारा चेक नहीं काटा जा रहा था। तब परेशान होकर सरपंच ने (CG Crime News) दूसरे व्यक्ति के माध्यम से बाबू को रुपए के साथ भेजा तभी उस व्यक्ति ने रुपए देते बाबू का वीडियो बना लिया। जनपद पंचायत जैजैपुर के सरपंचों ने बताया बाबू वेंकटेश्वर वर्मा लंबे समय से जैजैपुर जनपद कार्यालय में पदस्थ हैं और उनके द्वारा बिना रुपए लेनदेन के कोई भी कार्य नहीं करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़े: Chhattisgarh Incident: शिवनाथ एनीकट में बहे दो युवक, उफनती नदी की लहरों में ऐसे खोए, घंटों तक फंसे रहे फिर…

लंबे समय से एक ही जगह में जमे होने से हौसला बुलंद

आपको बता दें कि सरकारी कार्यालयों में पदस्थ अधिकारियों कर्मचारियों का शासन के द्वारा समय समय पर ट्रांसफर किया जाता रहता है। ताकि कोई भी अधिकारी एक ही जगह पर ज्यादा दिन रहकर वहां कार्य ना करे। लेकिन जनपद पंचायत जैजैपुर में पदस्थ बाबू सालों से जैजैपुर जनपद पंचायत में बाबूगिरी कर रहे हैं। जिसके चलते यहां उसका जान पहचान स्थानीय लोगों सहित जनप्रतिनिधियों से हो गया है। यही कारण है बिना लेन-देन के बाबू वेंकटेश्वर वर्मा द्वारा किसी भी पंचायत के कार्यों का फाइल बढ़ाने के एवज में रुपए की मांग करना आम बात हो गई है।

CG Crime News: उधारी में रुपए दिया था उसका ब्याज लिया हूं

लोगों को उधार में रकम देना और ब्याज लेना कानूनन अपराध है। अगर कोई ब्यक्ति ब्याज में रुपये देने का कार्य करता है तो उस व्यक्ति को शासन से लाइसेंस लेना रहता है। बाबू वेंकटेश्वर वर्मा के पास ना तो सूदखोरी का लाइसेंस है और ना उसने किसी को ब्याज में रुपए दिया था। उसने तो ग्राम पंचायत बर्रा में सीसी रोड के निर्माण कार्य के चेक काटने और फाइल आगे बढ़ाने के लिए रुपए की मांग कर रहा था जो स्पष्ट रूप सुनाई दे रहा है। जिससे रुपया लिया हूं उसको मैंने ब्याज पर उधार दिया था। वो उधारी का ब्याज चुकाने मेरे पास आया था। रिश्वत लेने की बात बेबुनियाद है।