1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM ने नेशनल प्लेयर शालू को दिया हौसला, फोन पर कहा- बेटी, तुम जरूर जाओगी चाइना

CG News: सीएम सर ने कहा, शालू बेटी आप जरूर चाइना जाओगी, फीस की चिंता मत करों। आप कल एक आवेदन बनाकर जिला कलेक्टर के पास चले जाएंगे। वहां से आपको पूरी मदद मिलेगी।

2 min read
Google source verification
CM ने नेशनल प्लेयर शालू को दी बधाई (Photo source- Patrika)

CM ने नेशनल प्लेयर शालू को दी बधाई (Photo source- Patrika)

CG News: पामगढ़ की सॉफ्टबॉल की नेशनल प्लेयर शालू डहरिया के इंटरनेशनल टूर्नामेंट में जाने की राह में आर्थिक बाधा छंटती हुई नजर आ रही है। पत्रिका में खबर छपने के बाद शनिवार शाम सीएम विष्णुदेव साय ने स्वयं शालू से फोन पर बात की और भरोसा दिलाया कि बेटी आप चाइना जरूर जाएंगी। शालू ने बताया कि, शनिवार को उनके पास एक फोन आया कि मुख्यमंत्री जी आपके बात करेंगे।

CG News: सीएम साय करेंगे शालू की आर्थिक मदद

मैं आश्चर्यचकित थी। थोड़ी देर बाद मोबाइल की घंटी बजी, कॉल रिसीव करते ही सामने से सीएम सर की आवाज सुनाई दी। कुछ देर के लिए मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था। उन्होंने मुझसे टूर्नामेंट के संबंध में पूूछा तो मैंने बताया कि इंटरनेशनल स्पर्धा के लिए मुझे चाइना जाना है। छत्तीसगढ़ से भारत की टीम में दो लड़कियों को चयन हुआ है, इसमें पामगढ़ से मैं भी हूं। लेकिन टूर्नामेंट के लिए 1.70 लाख रुपए की फीस देनी है और घर की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है। फीस भरने के लिए केवल दो दिन का समय है।

यह भी पढ़ें: CG News: नेशनल हाईवे पर अवैध कब्जा, विभाग ने 50 लोगों को थमाया नोटिस, जानिए क्या कहा?

सोमवार तक फीस भरना है और अब तक करीब 20 हजार रुपए ही हुए हैं। तब सीएम सर ने कहा, शालू बेटी आप जरूर चाइना जाओगी, फीस की चिंता मत करों। आप कल एक आवेदन बनाकर जिला कलेक्टर के पास चले जाएंगे। वहां से आपको पूरी मदद मिलेगी। शालू ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि मेरा सपना पूरा होने वाला है। इसके लिए मुख्यमंत्री सर और जिला प्रशासन की बहुत आभारी रहूंगी।

पामगढ़ विधायक ने भी सीएम से की बात

CG News: सीएम के चर्चा के दौरान पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश भी मौजूद रही और उन्होंने भी सीएम से बात की और कहा कि शालू बहुत ही होनहार बच्ची है और यह गौरव की बात होगी कि हमारी बच्ची इंटरनेशनल स्पर्धा में शामिल हो पाएगी। हम लोग भी प्रयास कर रहे हैं, समाजिक और व्यापारिक संगठन की से भी मदद हो सके। क्याेंकि 1.70 लाख रुपए तो केवल फीस है। बच्ची विदेश जा रही है तो सिक्योरिटी मनी के रूप में और भी पैसें की आवश्यकता भी पड़ेगी।

इंटरनेशनल खेलना है शालू का सपना

शालू ने बताया कि, उसका सलेक्शन ओपन एशिया कप वूमन सॉटबॉल चेपियनशिप के लिए हुआ है जो चीन के सिआन शहर में 14 से 20 जुलाई तक आयोजित होगी। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। दो भाई व बहन में वे बड़ी हैं। भाई छोटे हैं और पिता संतोष डहरिया एक प्राइवेट सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं और मां की छोटी सी पॉर्लर की दुकान है।