29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: मृत्यु होने पर पहले किया मना, अब बीमा कंपनी देगी क्लेम राशि और 1 लाख हर्जाना..

CG News: अब बीमा राशि 68 लाख 40 हजार रुपए, मुकदमे के खर्च 10 हजार व मानसिक क्षतिपूर्ति 1 लाख रुपए देने का आदेश उपभोक्ता आयोग दिया।

2 min read
Google source verification
मृत्यु होने पर पहले किया मना, बीमा कंपनी देगी क्लेम राशि और 1 लाख हर्जाना(photo-patrika)

मृत्यु होने पर पहले किया मना, बीमा कंपनी देगी क्लेम राशि और 1 लाख हर्जाना(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बीमा अवधि में मृत्यु होने पर बीमा राशि देने से बीमा कंपनी के द्वारा इंकार किया गया। अब बीमा राशि 68 लाख 40 हजार रुपए, मुकदमे के खर्च 10 हजार व मानसिक क्षतिपूर्ति 1 लाख रुपए देने का आदेश उपभोक्ता आयोग दिया।

CG News: जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग का आदेश

शिकायतकर्ता सौरभ वैष्णव निवासी नरियरा तहसील मालखरौदा जिला सक्ती के पिता शाम दास वैष्णव ने अपने जीवन काल में टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से स्मार्ट संपूर्ण रक्षा पालिसी ली की थी। जिसकी अवधि 23 अगस्त 2023 से 23 अगस्त 2063 तक थी। जिसमें परिवादी नामिनी था। जिसमें बीमा धारक की किसी भी प्रकार से मृत्यु होने पर बीमा धन 68 लाख 40 हजार था।

बीमा धारक की मृत्यु 24 अक्टूबर 2023 हार्ट अटैक आने से हो गई। परिवादी ने बीमा धन के लिए बीमा कंपनी के समक्ष दावा प्रस्तुत किया है। बीमा कंपनी के द्वारा 31 दिसंबर 2023 को परिवादी का बीमा दावा निरस्त कर दिया। निरस्त करने का कारण बीमित व्यक्ति ने अपनी वार्षिक आय और नियोजन के बारे में गलत जानकारी दी थी और गलत तथ्यों के आधार पर पालिसी प्राप्त की थी। तब शिकायतकर्ता ने जिला उपभोक्ता आयोग जांजगीर के समक्ष शिकायत प्रस्तुत किया।

जिला उपभोक्ता आयोग जांजगीर के अध्यक्ष प्रशांत कुंडू, सदस्य विशाल तिवारी, सदस्य महिमा सिंह ने दोनों पक्षों के द्वारा पेश शपथ पत्र, दस्तावेजों व तर्कों का सावधानी पूर्वक अवलोकन कर पाया कि बीमा धारक ने कोई गलत जानकारी नहीं दी थी। बीमा कंपनी ने बीमा दावा अस्वीकार करने का आयोग के समक्ष कोई विधिक प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया गया है न ही कोई उचित और सुसंगत दस्तावेज प्रस्तुत किया है। बीमा कंपनी ने बिना किसी उचित कारण के बीमा राशि देने से इंकार कर सेवा में कमी की है।

45 दिनों के बाद देना होगा 7 प्रतिशत ब्याज

बीमा कंपनी शिकायतकर्ता को बीमा राशि 68 लाख 40 हजार, मुकदमे के खर्च 10 हजार व मानसिक क्षतिपूर्ति 1 लाख रुपए आदेश दिनांक से 45 दिनों के भीतर अदा करेगी। नियत अवधि में आदेशित राशि नहीं देने पर आदेश दिनांक से भुगतान दिनांक तक आदेशित राशि पर 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज देगी। उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 की धारा 35 के अंतर्गत पेश परिवाद, शिकायत को स्वीकार कर उक्त आदेश पारित किया गया।

Story Loader