9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: विधायक ने मारा रेत घाट पर छापा, एक चेन माउंटेन मशीन जब्त, मची अफरा-तफरी

CG News: जांजगीर-चांपा जिले के अलावा सक्ती जिले में बहने वाली हसदेव नदी व महानदी में चेन माउंटेन मशीन के माध्यम से रेत निकाली जा रही है।

2 min read
Google source verification
CG News

CG News: जब खनिज अफसरों ने करही में संचालित हो रहे अवैध रेत घाट में किसी तरह की कार्रवाई नहीं की तो जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू गुरुवार की रात को रेत घाट पर दबिश दी और एक चेन माउंटेन मशीन को जब्त किया है। वहीं मौके पर अधिकारियों की टीम भी पहुंची। तब तक अवैध रेत खनन करने वाले भाग निकले। मौके पर अफरा-तफरी का आलम रहा।

CG News: जानें पूरा मामला

गौरतलब है कि जैजैपुर विधानसभा के गांव करही में काफी दिनों से अवैध रेत घाट संचालित हो रहा था। इसकी शिकायत जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू को भी मिली थी। बालेश्वर साहू गुरुवार की रात को डभरा थाना क्षेत्र से वापस लौट रहे थे। तभी उनकी नजर करही रेत घाट पर पड़ी।

रेत घाट में चेन माउंटेन मशीन रेत का अवैध तरीके से उत्खनन हो रहा था। मौके पर जब बालेश्वर साहू पहुंचे तो अफरा-तफरी मच गई। कुछ भाग निकले लेकिन चेन माउंटेन मशीन नहीं ले जा पाए। आखिरकार विधायक ने मौके पर जिला खनिज अधिकारी केके बंजारे को बुलाया और कार्रवाई करने कहा।

यह भी पढ़ें: CG News: रेत घाट खुलने के बाद भी आम लोगों को राहत नहीं, 12 से 18 हजार रुपए हाइवा बिक रही

पत्रिका अभियान का असर

CG News: पत्रिका ने एक दिसंबर से अवैध रेत उत्खनन को लेकर अभियान चला रहा। जिले के दर्जनों अवैध रेत घाटों को खनिज अफसरों की मौन स्वीकृति मिली हुई है। (Chhattisgarh News) जांजगीर-चांपा जिले के अलावा सक्ती जिले में बहने वाली हसदेव नदी व महानदी में चेन माउंटेन मशीन के माध्यम से रेत निकाली जा रही है। जो नियम के विपरीत है। सत्ताधारी के लोग जब इस काला कारोबार पर नकेल नहीं कस रहे तो जनप्रतिनिधियों को सामने आना पड़ रहा है।

इससे संबंधित और भी खबरें

Illegal Sand: SDM और तहसीलदार की बड़ी कार्रवाई

अवैध रेत भण्डारण पर एसडीएम एवं तहसीलदार ने कार्रवाई किया। जिले में अवैध रेत खनन का कारोबार बड़े पैमाने पर जारी है। नदी किनारे अवैध भंडारण कर करोड़ों का माल पार कर रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…

प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा अवैध रेत का काला कारोबार

खनन माफियाओं का हौसला इतना बढ़ गया है कि प्रशासन की नाक के नीचे ही अवैध रूप से रेत का कारोबार करने लगे हैं, जिसकी भनक अधिकारियों तक को नहीं हो रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर…