
CG Road Accident: जांजगीर चांपा के बलौदा क्षेत्र में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार की रात सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से बाइक टकराई गई। बाइक में सवार एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक को गंभीर चोट आई। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया।
पुलिस के अनुसार बुचीहरदी निवासी सीलेश यादव पिता दशरथ (25) अपने साथी बछौद निवासी जमीर पिता नसीब खान (22) के साथ किसी काम से बलौदा गए हुए थे। बलौदा से का निपटाकर देर रात वापस अपने गांव बछौद लौट रहे थे। इसी दौरान बलौदा-बिलासपुर रोड में चारपारा नर्सरी के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से बाइक जा टकराई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि सीलेश यादव के सिर में गंभीर चोट आई। इसलिए मौके ही मौत हो गई।
वहीं जमीर के भी हाथ व पैर में गंभीर चोट आई। मौके स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। फिर 112 से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां सीलेश यादव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं सीलेश का प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया।
ज्ञात हो कि बलौदा क्षेत्र में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। क्षेत्र में बड़ी संख्या में कोलवाशरी होने से बड़े-बड़े वाहन चलते रहते हैं। ये वाहन तेज स्पीड में चलाते हैं, इससे आए दिन हादसे होेते रहते हैं। साथ ही सड़क किनारे बड़े वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है। रात के अंधेरे में लोग इससे टकरा जाते हैं। क्षेत्रवासियों के मुताबिक ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई करनी चाहिए।
Published on:
27 Feb 2025 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
