
CG Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के पामगढ़ में दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा में नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम सिवनी के हायर सेकेंडरी स्कूल और पामगढ़ ब्लॉक के विद्या निकेतन उमावि पामगढ़ में नकल कराने के मामले में टीम ने जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच के लिए कलेक्टर ने बुधवार 20 मार्च को छह अधिकारियों की संयुक्त जांच टीम बनाई है और सात दिवस के भीतर जांच कर रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद मामले में जांच शुरू हो गई है।
सिवनी के हायर सेकेंडरी स्कूल में जांच की प्रक्रिया हो चुकी है तो पामगढ़ ब्लॉक के मामले में जांच की प्रक्रिया चल रही है। बताया जा रहा है कि स्कूल में कमरों में लगे सीसीटीवी फुटेज में नकल की पूरी वारदात कैद हो गई है और फुटेज देखकर अधिकारियों की भी हैरान हैं कि आखिर परीक्षा सेंटर में परीक्षा चल रही है या मजाक।
मामले में संबंधित केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षकों और संबंधित स्कूलों को तहसीलदार और एसडीएम कोर्ट में तलब किया जा रहा है और मामले से संबंधित पूछताछ जारी है। हालांकि अभी जांच अधिकारी इन दोनों ही मामलों में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। लेकिन जिस तरह से गड़बड़ी की परत खुल रही है उससे जिम्मेदारों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
Updated on:
24 Mar 2025 12:42 pm
Published on:
24 Mar 2025 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
