
Chhattisgarh News: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम को एक नाबालिग व एक युवती ने मिलकर कीटनाशक दवा पी ली। इससे एक नाबालिग की मौत हो गई। वहीं दूसरे की जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया है। इधर, मामले को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार मंगलवार की शाम युवती के घर में दो अनजान युवक मिलने आए। इसकी जानकारी आसपास के ग्रामीणों को हो गई। ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए शोरगुल शुरू कर दिया। मोहल्लेवासियों का कहना है कि हर रोज मकान में दो युवक आते हैं। इससे गांव का माहौल खराब हो रहा है।
Chhattisgarh News: मोहल्लेवासी घर के सामने हल्ला करने लगे। इसकी जानकारी परिजनों को हुई। वे लोग भी बाहर निकले, मोहल्लेवासियों ने इसकी जानकारी परिजनों को दिए। इसके बाद एक पिता अपने पुत्री को डांटने लगा। इसके बाद डरी सहमी दोनों लड़कियों ने घर में रखे कीटनाशक दवा पी लिया। इससे एक नाबालिग की मौत हो गई।
हालांकि दोनों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने नाबालिग को मृत घोषित कर दिया। साथ ही एक अन्य युवती का प्राथमिक उपचार किया गया। (Chhattisgarh News) इसके बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया। कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
आपको बता दें कि जिले में जहर सेवन कर खुदकुशी की दूसरी बड़ी घटना हो गई। चार दिन पहले जांजगीर के चार लोगों ने जहर सेवन कर खुदकुशी कर लिए थे। वहीं मंगलवार को फिर दो लड़कियों ने जहर सेवन किया।
Updated on:
04 Sept 2024 06:07 pm
Published on:
04 Sept 2024 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
