छूहीपाली डभरा की साल भर बाद भी नहीं बनी सड़क, चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
जांजगीर चंपाPublished: Oct 18, 2023 03:50:26 pm
CG News: डभरा नगर पंचायत के छुहीपाली वार्ड नंबर 7 की सड़क का निर्माण बीते एक साल से अधूरा पड़ा हुआ है।


छूहीपाली डभरा की साल भर बाद भी नहीं बनी सड़क, चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
डभरा। CG News: डभरा नगर पंचायत के छुहीपाली वार्ड नंबर 7 की सड़क का निर्माण बीते एक साल से अधूरा पड़ा हुआ है। ठेकेदार ने बीच में ही काम बंद कर दिया है। इसके चलते इस वार्ड के लोगों को धूल भरी सड़क के चलते कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर के लोगों ने जिला प्रशासन को कई बार शिकायत कर चुके, लेकिन इनकी सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके चलते ग्रामीणों ने आने वाले दिनों में होने वाली विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।