29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमृतम् जलम् : स्वच्छ भारत अभियान को मिली नई जान, अभियान में जिले के सभी प्रमुख अधिकारी व जनप्रतिनिधि हुए शामिल

-मौके पर मौजूद लोगों ने भी कलेक्टर से पालिका पर तालाब की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

4 min read
Google source verification
अमृतम् जलम् : स्वच्छ भारत अभियान को मिली नई जान, अभियान में जिले के सभी प्रमुख अधिकारी व जनप्रतिनिधि हुए शामिल

जांजगीर-चांपा. पत्रिका के जलस्रोतों के संरक्षण व संवर्धन के लिए चालए जा रहे अभियान से जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन सहित जनप्रतिनिधि व चांपा के नागरिकगण व चांपा सेवा संस्थान के लोग जुड़े। इन सभी सहभागिता से रविवार को सबुह चांपा के ऐतिहासिक लच्छीबंध तालाब में सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान चांपावासियों ने स्वच्छता अभियान के सुसुप्तावस्था में पहुंचने की जानकारी देते हुए, इसे पुर्नजीवित करने के लिए पत्रिका को धन्यवाद ज्ञापित किया। अभियान में जिले के सभी प्रमुख अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए और लोगों को सफाई, जल संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए स्वयं सफाई कार्य कर उदाहरण प्रस्तुत किए।

पत्रिका के अमृतम जलम कार्यक्रम के तहत चांपा के लच्छीबंध तालाब की सफाई कर लोगों को जागरूक करने कार्यक्रम में विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष नारायण चंदेल शामिल हुए। साथ ही कलेक्टर नीरज बनसोड़, पुलिस अधीक्षक नीतु कमल, जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, चांपा एसडीएम युगलकिशोर उर्वशा, एसडीओपी उदयन बेहार, नपा सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो, नपा अध्यक्ष राजेश अग्रवाल , टीआई प्रदीप आर्य, चांपा सेवा संस्थान के सदस्य, जनप्रतिनिधि व नागरिकगण उपस्थित रहे।

पत्रिका के इस अभियान की सभी ने सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक सरोकार के तहत एक समाचार पत्र द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाना सीधे आमजन को प्रभावित करने वाला कार्य है। इससे लोगों में भी सफाई व जल संरक्षण की भावना बढ़ेगी। विस के पूर्व उपाध्यक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि इस तरह का अभियान प्रेरणादायक है। अपने आस पास की सफाई की जिम्मेदारी भी हमारी है, क्योंकि गंदगी भी हम ही फैलाते हैं। कलेक्टर नीरज बनसोड़ ने भी लोगों से सफाई के प्रति सजग रहने की बात कहते हुए इसे लगातार जारी रखने की बात कही। उन्होंने नगर पालिका सीएमओ को तालाब के किनारे की पूरी साफ सफाई कराने के साथ ही तलाब में बाउंड्री वाल कर उसकी सुंदरता को बढ़ाने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए।

स्वच्छ भारत अभियान को मिली नई जान, अभियान में जिले के सभी प्रमुख अधिकारी व जनप्रतिनिधि हुए शामिल" src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/05/14/amritam_1_2799431-m.jpg">

एसपी नीतु कमल ने भी अपने आसपास साफ-सफाई रखते हुए, इससे होने वाले फायदे बताए। उन्होंने नसीहत दी कि लोग कचरे को इस तरह न फेंकर डस्टविन में डाले जिससे नगर पालिका उसका समुचित व समय पर उठाव करा सके। जिला पंचायत सीईओ वसंत ने सफाई अभियान को लेकर पत्रिका का धन्यवाद दिया और ऐसे अभियान से सभी को जुड़कर अपने आसपास, अपने मोहल्ला, नगर व गांव को स्वच्छ रखने को कहा।

आयोजन में उपस्थित सभी अतिथियों ने चांपा सेवा संस्थान के सफाई के प्रति लगन को देखते हुए पूरी टीम की प्रशंसा की। उनके कार्यों से संबंधित फाइल को देखते हुए टीम का उत्साहवर्धन किया। चांपा सेवा संस्थान के पुरुषोत्तम शर्मा ने अपनी टीम के कार्यों व उन्हें देशभर से मिले प्रशंसा के बारे में बताया। सफाई कार्यक्रम के तहत कलेक्टर व सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने हाथों में झाड़ू लेकर कचरा हटाया। साथ ही नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर कई दिशा-निर्देश भी दिए।

कार्यक्रम में चांपा शहर की महिलाएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर उर्दू अकादमी के अध्यक्ष सलीम मेमन, हाथकरघा आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमल देवांगन, युवा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, भाजपा महामंत्री प्रशांत सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजु महंत, राम खूबवानी, चांपा सेवा संस्थान के अध्यक्ष मनोज मित्तल, कांतिभूषण राठौर, सिद्धनाथ सोनी, पवन यादव, मनोज मीरानी, गणेश श्रीवास, दिनेश केंवट, हाजी हनीफ खान, चांपा सेवा संस्थान महिला विंग अध्यक्ष सरिता सोनी, श्वेता राठौर, शैल पांडेय, दीपिका शिंदे, मणीमाला शर्मा, सुनीता द्विवेदी, डेरिहा सोनी, राजेंद्र तिवारी, धनराज देवांगन, तरूण राठौर, जितेंद्र विश्वकर्मा, राजेश श्रीवास, चंद्रशेखर पांडेय सहित नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

लच्छीबंध तालाब की सफाई करने पहुंचे कलेक्टर व अधिकारियों ने तालाब की सफाई नियमित करने के दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर बनसोड़ ने सीएमओ को कहा कि इसके आसपास के खाली जगह पर घेरा डालकर सुरक्षित करने के साथ किसी योजना के तहत निर्माण कराने के साथ कुछ सौंदर्यीकरण के कार्य कराने कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि तालाब जमींदारी की जरूर है, लेकिन जमींदारों से चर्चा कर इसके सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव बनाकर भेजें। देवांगन धर्मशाला जाने के लिए सड़क किनारे पौध रोपण करने के साथ मुख्य सड़क के किनारे व अन्य खाली जगह पर भी पौध रोपण करने की बात कही।

साथ ही कलेक्टर व अधिकारियों ने तालाब व आसपास की सफाई से नाराजगी जताई और इसके नियमित सफाई पर जोर दिया। वहीं तालाब व आसपास पड़े डिस्पोजल, प्लास्टिक व अन्य गंदगी देखकर सीएमओ को समझाइश दी। मौके पर मौजूद लोगों ने भी कलेक्टर से पालिका पर तालाब की अनदेखी करने का आरोप लगाया। साथ ही पूरे क्षेत्र का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

तालाब सफाई करने पहुंचे जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने मिलकर तालाब को साफ किया और वहां से कचरे को समेटकर पालिका के वाहन से कचरा संग्रहण सेंटर भेजा। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने झाडू, रांपा चलाकर कचरा निकाला। इस दौरान सीमेंट के मोटे राड निकलने से अधिकारियों ने सीएमओ व सफाई प्रभारी को फटकार लगाई। चांपा सेवा संस्थान तथा नागरिकों ने पालिका के सफाईकर्मियों के सहयोग से तालाब के अंदर व बाहर बिखरे कचरे को समेटा। साथ ही सड़क पर झाडू लगाकर सफाई की। तालाब के भीतर से भी प्रतिबंधित पन्नियों के साथ कई तरह के कचरे निकले, जिसके लिए आमलोगों से भी सहयोग का आग्रह किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधि व अधिकारियों को चांपा सेवा संस्थान की ओर से झाडू, ग्लब्स, मास्क उपलब्ध कराया गया। सफाई अभियान के समापन के बाद संस्थान के पुरुषोत्तम शर्मा ने विगत छह वर्षों की गतिविधियों से अवगत कराया और दिल्ली, बनारस, मध्यप्रदेश में मिले पुरस्कारों के बारे में बताया।

संस्थान के सदस्यों का सफाई के प्रति लगन को देखते हुए कलेक्टर बनसोड़, एसपी कमल, सीईओ वसंत सहित सभी अधिकारियों ने संस्थान के कार्यों की सराहना की। चांपा के हसदेव घाट से प्रारंभ हुए सफाई कार्य के बनारस के घाट तक पहुंचने और प्रधानमंत्री कार्यालय से मिले सराहना पत्र से अधिकारी भी आश्चर्यचकित हुए। सभी ने संस्थान के सदस्यों के कार्यों की सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया और अपने अभियान को निरंतर जारी रखते हुए लोगों को जागरूक करने की बात कही। संस्थान के सदस्यों ने भी अपनी कुछ परेशानियों को अधिकारियों से शेयर किया, जिसके लिए उचित आश्वासन मिला।