28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मास्क पहनकर पहुंचे स्टॉफ, सीएमएचओ ने कहा कोरोना से डरने की जरूरत नहीं, जारी किए गए बचाव के उपाय

Coronavirus: मार्केट में मास्क और सेनेटाइजर, हैंडवॉश की डिमांड बढ़ गई है। एकाएक डिमांड बढऩे से इसकी किल्लत भी होने लगी है।

2 min read
Google source verification
मास्क पहनकर पहुंचे स्टॉफ, सीएमएचओ ने कहा कोरोना से डरने की जरूरत नहीं, जारी किए गए बचाव के उपाय

मास्क पहनकर पहुंचे स्टॉफ, सीएमएचओ ने कहा कोरोना से डरने की जरूरत नहीं, जारी किए गए बचाव के उपाय

जांजगीर-चांपा. देश में भी कोरोना वायरस के मरीज मिलने की खबरें लगातार सामने आ रही है। हालांकि जिले में अब तक एक भी केस सामने नहीं आया है। इधर, सीएमएचओ ने कहा है कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। कोरोना को लेकर बचाव के उपाय बताए गए हैं।

लोग ऐहतियातन तौर पर बचाव के संसाधन खरीदने लगे हैं। इससे मार्केट में मास्क और सेनेटाइजर, हैंडवॉश की डिमांड बढ़ गई है। एकाएक डिमांड बढऩे से इसकी किल्लत भी होने लगी है। कुछ लोग इसका फायदा उठाते हुए ज्यादा कीमत में बेच रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ऐसी शिकायत मिलने पर कार्रवाई भी हो सकती है। कोरोना का जिले में अभी तक एक भी मामला सामने नहीं आया है। लेकिन इसका खौफ दिखने लगा है। इधर बचाव के लिए आवश्यक मास्क की ज्यादा डिमांड से किल्लत होने लगी है।

Read More: वजन त्योहार पर कोरोना का ग्रहण, पोषण पखवाड़ा भी बीच में रुका
बाजार में थ्री लेयर वाला एन- 95 मास्क नहीं मिल रहा है। यह करीब 200-300 रुपए में मिलता है। जो धूल-धुएं के साथ वायरस को भी रोकता है। सैनेटाइजर की भी डिमांड काफी बढ़ गई है। जिला अस्पताल में सर्दी खांसी, बुखार सहित 100 से 150 मरीज पहुंच रहे हैं।

अस्पताल प्रबंधन द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग बचाव की तैयारी किए जाने का दावा कर रहा है। सिविल सर्जन डॉ. बीपी कुर्रे ने बताया कि जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। सभी स्टॉफ को मास्क उपलब्ध कराया गया है। जिला अस्पताल में डॉक्टरों से लेकर नर्स, चपरासी, गार्ड समेत हर स्टॉफ मास्क में नजर आ रहे हैं।
Read More: मांस खाने से कोरोना की अफवाह पर सरपंच व उपसरपंच ने जबरदस्ती बंद कराया चिकन दुकान

साबुन व हैंडवाश का करें इस्तेमाल
सीएमएचओ डॉ. एसआर बंजारे का कहना कि लोगों को कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। अब तक जिले में एक भी मामला सामने नहीं आया है। इस वायरस से बचाव ही इसका इलाज है। बाहर लोगों से मिलते वक्त हाथ न मिलाएं। साथ ही बाहर से घर आएं तो साबुन या हैंडवॉश से अपने हाथ धोएं। भीड़भाड़ वाले जगहों से बचे। यह वायरस हवा में ज्यादा देर जिंदा नहीं रहता है। इससे प्रभावित होने की आशंका तभी सबसे ज्यादा रहता है। जब कोई इससे पीडि़त व्यक्ति के सीधे संपर्क में आता है। सैनिटाइजर के अलावा साबुन से भी हाथ को बार-बार धोकर सुरक्षित रख सकते हैं।

जारी किए बचाव के उपाय
-पानी उबालकर पीए।
-आहार में विटामिन सी, जिंक और विटामिन बी कॉम्प्लेक्स देने वाले पदार्थों की मात्रा बढ़ाएं।
-स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें।
-किसी भी प्रकार का पेय पदार्थ, कोल्ड ड्रिंक्स, आईसक्रीम, कुल्फी खाने से बचें।
-डिब्बा बंद भोजन, पुराना बर्फ का गोला, सील बंद दूध, दूध से बनी पुरानी मिठाईयों का सेवन न करें।
-वायरस से बचने के लिए हाथों को साबुन या गर्म पानी से धोएं। खांसते एवं छींकते वक्त नाक और मुंह को -टिश्यू पेपर या रूमाल से ढंके क्योंकि वायरस छींक से भी फैलता है।

Story Loader