
दो भाइयों की मौत (Photo source- Patrika)
Death Drowning: बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम भैसतरा गांव में शनिवार शाम डबरी में डूबकर चार मासूम की मौत हो गई। मृतकों में सगे भाई-बहन भी थे। चारों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बलौदा पुलिस के अनुसार शनिवार की दोपहर 2 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद चार मासूमों ने बस्ता घर में छोड़ा और नहाने के लिए घठोली डबरी भैंसतरा गए।
Death Drowning: मस्ती के मूड में सभी तालाब में उतरे लेकिन बाहर नहीं निकल पाए। काफी देर बाद तालाब के पास जिनका घर था उन्होंने देखा कि चार बच्चों के शव तालाब पर उतरा रहे हैं। घटना की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। बच्चों के माता-पिता भी घटना स्थल पहुंचे। सभी का शव ही बाहर निकाला गया और बलौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया।
Published on:
13 Jul 2025 08:49 am
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
