
जांजगीर-चांपा. अकलतरा थानांतर्गत ग्राम कोटमीसोनार में शुक्रवार की दोपहर एक बजे किशोर स्नान करने के लिए तालाब में छलांग लगाई और वह निकल नहीं पाया। दरअसल उसे तैरना नहीं आता था। डूबने से उसकी मौत हो गई। उसका शव तालाब में तैर रहा था। लोग उसे देखे और तालाब के बाहर निकाले। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
अकलतरा पुलिस के अनुसार कोटमीसोनार निवासी परमेश्वर यादव पिता दिलहरण यादव (15) शुक्रवार की दोपहर एक बजे स्नान करने के लिए गांव के बीच बस्ती में स्थित चीलाबोर तालाब गया था। उसे तैरना नहीं आता था इसके बावजूद वह तालाब के गहरे पानी में छलांग लगा दी। वह निकलने की कोशिश किया लेकिन निकल नहीं पाया। सांस भरने के बाद दम घुट गया और वह गहरे पानी में डूबा रह गया। कुछ देर बाद उसका शव पानी के बाहर तैरने लगा।
आसपास के लोग शव को तैरते देख सन्न रह गए। तालाब पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना किशोर के परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा के लिए रवाना कर दिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। उसकी मौत के बाद गांव में शोक की लहर है।
Published on:
27 Apr 2018 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
