20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election Result 2023: कल का दिन प्रत्याशियों पर रहेगा भारी, सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती

Assembly Election Results 2023: विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद अब वह घड़ी आ गई है, जिसका सभी को इंतजार होता है। रविवार यानी कि 3 दिसंबर को विस इलेक्शन के वोटों की गिनती की जाएगी। वोटों की गिनती से पहले की ये वो रात है, जब किसी भी नेता या उसके समर्थक को मुश्किल से नींद आएगी।

3 min read
Google source verification
cg_election_result_2023.jpg

Chhattisgarh counting: छत्तीसगढ़ विधानसभ चुनाव के बाद अब इंतजार नतीजों का है। 3 दिसंबर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी, जिसके नतीजे शाम तक जाएंगे। देर शाम भी हो सकती है। हालांकि पहले की तरह इस बार नतीजे जल्दी आएंगे। क्योंकि दोनों जिले में विधानसभा तीन-तीन बंट गए हैं।

आज का दिन केवल हार-जीत की संभावनाओं को लेकर चर्चाओं में गुजरेगा। ऐसे में प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई है। यानी आज की रात नहीं, कल का दिन सभी प्रत्याशियों के लिए ज्यादा भारी रहने वाला है। 84 उम्मीदवारों के भाग्य के फैसला रविवार को 14-14 टेबलों में गिनती के परिणाम आने के बाद होगा। विधानसभा क्षेत्र पामगढ़ विधानसभा की मतणगना सबसे पहले पूरी होगी।

विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद अब वह घड़ी आ गई है, जिसका सभी को इंतजार होता है। रविवार यानी कि 3 दिसंबर को विस इलेक्शन के वोटों की गिनती की जाएगी। वोटों की गिनती से पहले की ये वो रात है, जब किसी भी नेता या उसके समर्थक को मुश्किल से नींद आएगी। साल 2023 के विधानसभा चुनाव की यह आखिरी रात है और जाहिर है कि चुनाव को लेकर उम्मीद लगाए हर किसी नागरिक के लिए यह रात भारी होगी। यूं तो एग्जिट पोल ने नतीजों का एक आंकलन लोगों के सामने रखा है लेकिन ये नतीजे वास्तविक नतीजे नहीं हैं।

यह भी पढ़े: कुल्हाड़ी से काटकर जीजा ने की साले की हत्या, इस हाल में मिली लाश, मचा हड़कंप

ऐसा भी कई बार हुआ है कि एग्जिट पोल सिर्फ एक आंकलन भर रह जाते हैं और नतीजों में कोई और बाजी मार ले जाता है। एग्जिट पोल पर अविश्वास का यही एक पॉइंट है, जो सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की बेचैनी बढ़ा रहा है। एक और भारतीय पार्टी पार्टी है, जिसने पांच साल पहले छीनी गई सत्ता को फिर से वापस पाने के लिए जी जान लगा दिया था। दूसरी ओर कांग्रेस है, जिसके लिए यह चुनाव साख का सवाल बन गया है। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में कैद जनता का फैसला रविवार को सामने आएगा। सुबह 8 बजे डाक मतपत्रों से इसकी शुरूआत होगी। प्रत्येक चरण की गिनती में 20 मिनट लगने हैं। इस लिहाज से जनता का रुझान सुबह 9 बजे से मिलते रहने की उम्मीद है। पूरी गिनती में इस बार जल्दी शाम होने संभावना जताई हैं। क्योकि इस बार तीन-तीन विधानसभा दोनों जिलों में बंट गया है। इसलिए इस बार शाम तक नतीजे आने संभावना है। शाम 4 से 5 बजे के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकती है। इसकी अधिकृत घोषणा में थोड़ा लेट होने की आस है। इसके बाद तय हो जाएगा कि दोनों जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र में विधायक का प्रतिनिधित्व कौन करेगा। वोटों की गिनती के लिए जिला प्रशासन ने पालिटेक्निक कालेज में व्यवस्था की गई। जिले के सभी 3 विधानसभा के वोटों की गिनती होगी।

परिणाम तय करेगा बड़े नेताओं का कॅरियर

प्रदेश की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले जांजगीर व सक्ती क्षेत्र में हर किसी की नजर है। वजह भी खास है कि इस बार का चुनाव परिणाम दोनों ही प्रमुख दलों के कई नेताओं का राजनीतिक भविष्य भी तय करेगा। दोनों जिले की 6 सीटों पर दोनों दलों में कई बड़े नेताओं का कॅरियर 3 दिसंबर को आने वाला चुनाव परिणाम तय करेगा। वर्तमान सरकार में मंत्री चुनाव मैदान में हैं तो भाजपा विस नेता प्रतिपक्ष के साथ कई बार विधायक रहे या पांच से छह चुनाव लड़ चुके नेता भी इस बार मैदान में है। अभी नहीं तो कभी नहीं वाले फॉर्मूले में उलझे नेता अपनी जीत हार के समीकरण लगा रहे हैं।

यह भी पढ़े: CG Election result 2023 : चुनावी नतीजे पर नजर रखने के लिए रायपुर आए ओम माथुर, कंट्रोल रूम से लेंगे पल-पल की अपडेट

फैक्ट फाइल

विस - पोलिंग बूथ - वोट पड़े
अकलतरा - 235 - 169150
जांजगीर-चांपा - 220 - 159466
पामगढ़ - 214 - 148669

मतगणना हाल में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ से प्राप्त निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतगणना दिवस 3 दिसम्बर को प्रत्येक अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता को मतगणना हाल के भीतर मतगणना के परिणाम का योग करने के लिए एक-एक एनालॉग केल्कुलेटर प्रदाय करने की व्यवस्था की जाएगी। मतगणना हॉल के भीतर पासधारी अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं, मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना हॉल में कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17 सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किए गए ईवीएमएस एवं वीवीपीएटीएस की सूची जो विधानसभा के विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लाई गई है, प्लास्टिक पेन ले सकते हैं। मतगणना हॉल के भीतर मोबाईल फोन, आई पेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण सहित धुम्रपान की वस्तुएं बीडी, सिगरेट, गुटखा को प्रतिबंधित किया गया है।

यह भी पढ़े: बिल्डर व जमीन दलालों की प्रताड़ना से सिद्धांत ने की थी खुदकुशी, मामले में मंगाई क्यूरी रिपोर्ट