15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएमओ व पुलिस को आते देख भागा झोलाछाप डॉक्टर, इन तरीकों से बना लखपति

Janjgir champa news: पत्रिका में खबर छपने के बाद झोलाछाप डॉक्टर को संदेह हो गया था कि उसके ठिकाने में छापेमारी जरूर होगी। जिसके चलते वह अलर्ट मोड में था। 

2 min read
Google source verification
Fake doctor ran away seeing BMO and police, became a millionaire by these methods

file photo

Chhattisgarh news: जांजगीर के ग्राम बनडभरा में शुक्रवार को बीएमओ व पुलिस की टीम झोलाछाप के ठिकाने में छापेमारी के लिए पहुंची थी। जैसे ही टीम मौके पर पहुंची वैसे ही इन्हें देख झोलाछाप अपनी दुकानदारी बंद कर पीछे से भाग निकला। पत्रिका में खबर छपने के बाद झोलाछाप डॉक्टर को संदेह हो गया था कि उसके ठिकाने में छापेमारी जरूर होगी। जिसके चलते वह अलर्ट मोड में था। वहीं बीएमओ ने भी यह बात स्वीकार की कि खबर छपने के बाद वह अलर्ट था। यदि खबर नहीं छपती तो उसकी दुकान खुली होती और वह पकड़ा जाता।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ की बेटी ने रचा इतिहास, खेलो इंडिया की वार्षिक स्कालरशिप में हुआ गीता का चयन

लखपति बन चुका हैं: झोलाछाप डॉक्टर

बिर्रा क्षेत्र के ग्राम बनडभरा में एक नीम हकीम की दुकानें काफी लंबे समय से आबाद थी। झोलाछाप डॉक्टरी के बल बूते बसंतपुर निवासी लच्छी यादव लखपति बन चुका है। उसकी गांव में 10 एकड़ जमीन है। इतना ही नहीं उसके पास और भी कई कारोबारी है। गांव (cg news) में इकलौता झोलाछाप डॉक्टर होने से उसकी दुकानदारी बेदम चल रही थी। लेकिन पत्रिका को इसकी भनक लगते ही उसकी स्टिंग की।

यह भी पढ़े: झाडिय़ों के बीच दिख रहा था कुछ अजीब-सी चीज, नजदीक जाकर देखा तो... बुलानी पड़ गई पुलिस

पत्रिका की खबर छपने के बाद विभागीय अधिकारियों की टीम उसे पहले सामुदायिक भवन से बेदखल किया। इसके बाद वह एक किराए के मकान में (fake doctor) अपनी दुकानदारी शुरू की दी थी। इसके बाद पत्रिका ने 26 मई के अंक में भी प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। इसके बाद बम्हनीडीह बीएमओ डॉ. एएस सिसोदिया पुलिस के साथ उसके ठिकाने में दबिश दी थी। टीम को आते देख वह भाग निकला। जिसके चलते वह बच निकला।

यह भी पढ़े: Road Accident: मालवाहक माजदा ने बाइक सवार को मार दी टक्कर, मां-बेटे गंभीर रूप से घायल