
file photo
Chhattisgarh news: जांजगीर के ग्राम बनडभरा में शुक्रवार को बीएमओ व पुलिस की टीम झोलाछाप के ठिकाने में छापेमारी के लिए पहुंची थी। जैसे ही टीम मौके पर पहुंची वैसे ही इन्हें देख झोलाछाप अपनी दुकानदारी बंद कर पीछे से भाग निकला। पत्रिका में खबर छपने के बाद झोलाछाप डॉक्टर को संदेह हो गया था कि उसके ठिकाने में छापेमारी जरूर होगी। जिसके चलते वह अलर्ट मोड में था। वहीं बीएमओ ने भी यह बात स्वीकार की कि खबर छपने के बाद वह अलर्ट था। यदि खबर नहीं छपती तो उसकी दुकान खुली होती और वह पकड़ा जाता।
लखपति बन चुका हैं: झोलाछाप डॉक्टर
बिर्रा क्षेत्र के ग्राम बनडभरा में एक नीम हकीम की दुकानें काफी लंबे समय से आबाद थी। झोलाछाप डॉक्टरी के बल बूते बसंतपुर निवासी लच्छी यादव लखपति बन चुका है। उसकी गांव में 10 एकड़ जमीन है। इतना ही नहीं उसके पास और भी कई कारोबारी है। गांव (cg news) में इकलौता झोलाछाप डॉक्टर होने से उसकी दुकानदारी बेदम चल रही थी। लेकिन पत्रिका को इसकी भनक लगते ही उसकी स्टिंग की।
पत्रिका की खबर छपने के बाद विभागीय अधिकारियों की टीम उसे पहले सामुदायिक भवन से बेदखल किया। इसके बाद वह एक किराए के मकान में (fake doctor) अपनी दुकानदारी शुरू की दी थी। इसके बाद पत्रिका ने 26 मई के अंक में भी प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। इसके बाद बम्हनीडीह बीएमओ डॉ. एएस सिसोदिया पुलिस के साथ उसके ठिकाने में दबिश दी थी। टीम को आते देख वह भाग निकला। जिसके चलते वह बच निकला।
Published on:
27 May 2023 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
