
Fake SBI Branch: सक्ती जिले के मालखरौदा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत छपोरा में भारतीय स्टेट बैंक की फर्जी शाखा में नौकरी लगाने के नाम पर भी लाखों की ठगी की गई है। जिसके आरोपी को पुलिस अभी तक तलाश नहीं कर पाई। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं 5 से 6 अन्य लोगों के नाम भी शामिल है। लेकिन सप्ताह भर बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस साइबर सेल के माध्यम से आरोपियों की तलाश कर रही है। लेकिन आरोपियों ने अपना मोबाइल बंद कर रखा है। इसके चलते पुलिस बेबस है।
गौरतलब है कि ग्राम छपोरा में फर्जी एसबीआई बैंक की शाखा खुलेआम संचालित हो रहा था। बैंक को खुले 5 से 6 दिन हुआ था। जिसमें एसबीआई का पूरा सेटअप तैयार किया गया था। इस मामले में एक बड़ा खुलासा यह भी हुआ है कि फ्रॉड करने वालों ने बैंक में कर्मचारियों की नियुक्ति करने के लिए भी दर्जनों बेरोजगारों को ठगी का शिकार बनाया था। इन बेराजगारों से किसी से 5 लाख रुपए ली गई है तो किसी से 7 लाख। जब धोखाधड़ी का खुलासा हुआ तो सभी फ्रॉड भूमिगत हो गए।
पुलिस ने तीन लोगों की मुख्य भूमिका मानकर कथित ब्रांच मैनेजर पंकज, रेखा साहू, मंधीर दास के खिलाफ धारा 318(4) 338, 336, 340, 3 (5) के तहत जुर्म दर्ज की है। इधर मालखरौदा थाना प्रभारी राजेश पटेल का कहना है कि फर्जी तौर पर बैंक संचालित करने छह अन्य लोगों का भी हाथ था। जिनकी तलाश की जा रही है। इनकी मोबाइल डिटेल निकालकर उनकी तलाश की जा रही है। लेकिन सभी आरोपियों का मोबाइल बंद है। इससे साइबर टीम को सफलता नहीं मिल पा रही है।
Updated on:
04 Oct 2024 11:34 am
Published on:
02 Oct 2024 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
