
ट्रैफिक डीएसपी ने शहर के व्यवसायियों को दिया अल्टीमेटम, कहा- अपने दायरे में रहकर दुकान लगाएं
जांजगीर-चांपा. जिला मुख्यालय की सड़कों में अतिक्रमणकारियों को बोलबाला है। व्यवसायी सड़क में सामान रख सड़क को संकरी करने कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इससे निपटने के लिए ट्रैफिक डीएसपी ने मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को मुनादी कराते हुए वे पूरी शहर का भ्रमण किए और व्यवसायियों को सड़क किनारे से कब्जा हटाने के लिए अल्टीमेटम दिया। यदि बहुत जल्द कब्जा नहीं हटाए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शहर के बीच सड़कों में अतिक्रमण करने वालों की संख्या दिन ब दिन बढ़ते जा रही है।
शहर के व्यवसायी सड़क के ऊपर अपना सामान रखकर दुकानदारी कर रहे हैं। इससे एक ओर सड़क भी संकरी हो रही है तो वहीं लोगों को आवागमन करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए पुलिस प्रशासन विभाग आए दिन अभियान छेड़ रहा है, लेकिन नगरपालिका व्यवसायियों के दबाव में आकर कोई कदम नहीं उठा रहा है। इन दिनों बड़ी दिक्कत दिवाली जैसे त्योहार को लेकर लोगों को आवागमन में होगी। क्योंकि शहर के व्यवसायी सड़क में कब्जा कर अपनी दुकान सजाएंगे। कोई टीवी कूलर की दुकान लगाएगा तो कोई रंगोली झालर जैसे सजावटी सामानों की दुकान लगाएगा। जिससे निपटने शहर के ट्रैफिक अमला ने तैयारी कर ली है।
शुक्रवार को डीएसपी एससी परिहार खुद अपने वाहन और साथ में ट्रैक्टर लेकर पूरी शहर का भ्रमण किए और लोगों को समझाइश दी। शहर के व्यवसायियों को साफ तौर पर अल्टीमेटम दिया गया है कि वे अपने दायरे में रहकर दुकान लगाएं, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। इतना ही नहीं दायरे से बाहर दुकान लगा तो सामान जब्त कर ली जाएगी। ट्रैफिक डीएसपी की कार्रवाई को लेकर शहर के व्यवसायियों में हड़कंप मच गया था, लोग पुलिस के आते ही अपने दुकानों के रखे सामानों को व्यवस्थित करने जुट जा रहे थे।
नगरपालिका को नहीं सरोकार
शहर में अतिक्रमण को लेकर नगरपालिका बेसुध है, न तो नगरपालिका सीएमओ को इससे सरोकार है और न ही राजस्व विभाग के अफसर संजीदा हैं। अलबत्ता शहर में अतिक्रमणकारियों के हौसला बुलंद है। जबकि शहर से अतिक्रमण हटाना नगरपालिका की जिम्मेदारी है। जबकि नगरपालिका ऐसे व्यवसायियों से अस्थाई दखल सहित कई तरह के कर की वसूली करती है। इसके चलते पालिका का मुंह बंद रहता है। बीच में पालिका ने जब अभियान छेड़ा तो व्यवसायी उल्टे पालिका पर पलटवार कर दिया था। इससे पालिका के कर्मचारी बैरंग लौट गए थे।
- वर्जन शहर की सड़कों के करीब अतिक्रमण की वजह से आए दिन सड़क हादसे तो रहे हैं। भीड़-भाड़ में आवागमन मुश्किल हो जाता है। इस कारण सड़क के आसपास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। लोगों को समझाइश दी जा रही- एससी परिहार, डीएसपी ट्रैफिक
Published on:
28 Sept 2018 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
