27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठेका भी नहीं, नियुक्ति भी नहीं, फिर इन मवेशियों को कौन ले जा रहा कांजीहाउस और वसूल रहा रकम, पढि़ए खबर…

- कांजीहाउस में रखे मवेशियों को न तो चारा दिया जा रहा है और न ही पानी

2 min read
Google source verification
ठेका भी नहीं, नियुक्ति भी नहीं, फिर इन मवेशियों को कौन ले जा रहा कांजीहाउस और वसूल रहा रकम, पढि़ए खबर...

ठेका भी नहीं, नियुक्ति भी नहीं, फिर इन मवेशियों को कौन ले जा रहा कांजीहाउस और वसूल रहा रकम, पढि़ए खबर...

जांजगीर-चांपा. जिला मुख्यालय के कांजीहाउस के नाम पर अवैध वसूली का गोरखधंधा किया जा रहा है। नगरपालिका में इसके लिए न तो ठेका हुआ है और न ही किसी को कांजीहाउस में मवेशियों को डालने के लिए नियुक्त किया गया है, लेकिन कुछ दबंग लोग मवेशियों को अवैध रूप से कांजीहाउस में डाल रहे हैं और पशुपालकों से अवैध रूप से मोटी रकम वसूल रहे हैं।

हद तो तब हो जा रही है जब कांजीहाउस में रखे मवेशियों को न तो चारा दिया जा रहा है और न ही पानी। अलबत्ता मवेशियां दम तोड़ रही हैं। इस तरह के काला कारोबार के लिए नगरपालिका अनजान है। वहीं इसके आड़ में कुछ लोग बेजा तौर पर उगाही कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि कांजीहाउस में मवेशियों को डालने के बाद उससे मिली राशि का उपयोग बदमाशों द्वारा शराब मुर्गा में किया जा रहा है।

Read More : मरम्मत के नाम पर 14 घंटे बंद रहा कन्हाईबंद नैला रेलवे फाटक, दोनों ओर लगी रही वाहनों की कतारें

खुले में घूम रहे मवेशियां पुरानी बस्ती जांजगीर के कुछ बदमाश वर्ग के लोगों के लिए कमाई का जरिया बना लिया। बताया जा रहा है कि जांजगीर के पुरानी बस्ती में कांजीहाउस में आसपास के लोग बेजा तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें बदमाशों का गिरोह काम कर रहा है। मोहल्ले के कुछ दबंग किस्म के युवा आवारा मवेशियों को कांजी हाउस में डालते हैं और पशु पालकों से बेजा तौर पर तीन से चार सौ रुपए वसूल कर रहे हैं।

दिलचस्प बात यह है कि इतनी राशि का इस्तेमाल दारू मुर्गा में उड़ा रहे हैं। इसकी जानकारी नगरपालिका के अधिकारियों को नहीं है। अलबत्ता बदमाशों की रोजी-रोटी इसी में चल रही है। बदमाश वर्ग के लोग मवेशियों को कांजीहाउस में डाल रहे हैं, लेकिन मवेशियों को चारा पानी कुछ नहीं दे रहे हैं। इसके चलते मवेशी भूखे मर रहे हैं। इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी नगरपालिका के अधिकारियों को नहीं है। इस तरह के काला कारोबार की जानकारी नगरपालिका को होने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

Read More : Video Gallery : खेल संगठनों ने रैली निकालकर हॉकी के जादूगर को दी श्रद्धांजलि

दम तोड़ दी योजना
गौरतलब है कि नगरपालिका जांजगीर नैला में छह साल पहले अस्थायी तौर पर पुराना नगरपालिका भवन के सामने कांजीहाउस का निर्माण किया गया था। शहर के मवेशियों को कांजीहाउस में रखा जा रहा था। बाद में यह योजना भी दम तोड़ दिया। इसके बाद बीते वर्ष नगरपालिका ने शहर के बीच सड़कों में बैठे मवेशियों को चांदी पहाड़ या फिर आसपास गांवों में छोडऩे का काम कर रही थी। इसके बाद आवारा मवेशियों को व्यवस्थित करने कोई पहल नहीं की।

-कांजीहाउस का ठेका नहीं हुआ है। कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से उगाही की शिकायत मिल रही है। इसके लिए नगरपालिका में आवश्यक बैठक कर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी- सुशील शर्मा, सीएमओ, नगरपालिका जांजगीर नैला

बड़ी खबरें

View All

जांजगीर चंपा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग