16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल ठसाठस…30 फीसदी आरोपी अवैध शराब तस्करी के

Janjgir Champa News: जेल में बंदियों की संख्या इतनी बढ़ गई कि यहां बंदियों को रखने की जगह नहीं बच रही, बैरक भी कम पड़ रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Jail is overcrowded: 30 percent accused of illegal liquor smuggling

जेल ठसाठस...30 फीसदी आरोपी अवैध शराब तस्करी के

जांजगीर-चांपा। Chhattisgarh News: जिले में जहरीली शराब से आठ मौतों के बाद पुलिस व आबकारी टीम ने अवैध शराब के प्रति अभियान छेड़ दिया और चार महीने में दो सौ से अधिक अवैध शराब विक्रेताओं को सलाखों के पीछे भिजवाया है।

जेल में बंदियों की संख्या इतनी बढ़ गई कि यहां बंदियों को रखने की जगह नहीं बच रही, बैरक भी कम पड़ रहे हैं। दरअसल, जांजगीर के जिला जेल में वैसे भी क्षमता से अधिक बंदी हैं। जेल में बंदियाें को रखने की क्षमता 280 है। लेकिन मौजूदा स्थिति में यह संख्या 412 पहुंच गई है। ऊपर से 132 से अधिक नए बंदियों के आने से जेल प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। आपको बता दें कि जांजगीर-चांपा व सक्ती जिला अवैध शराब तस्करी के मामले में प्रदेश में अव्वल है। यहां हर साल सैकड़ों की तादात में अवैध शराब विक्रेता पकड़े जाते हैं।

यह भी पढ़े: अवैध होर्डिंग पर राजनेताओं की तस्वीर, क्या इस पर भी है प्रशासन की निगाह

खासकर जिले में बीते चार महीने के अंदर जहरीली शराब से 8 मौतों के बाद पुलिस व आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब को लेकर अभियान छेड़ दिया है। यहां तक कि हर रोज चार से पांच अवैध शराब विक्रेता जेल पहुंच रहे हैं। अब हालात ऐसे हो गए हैं कि यहां बंदियों को रखने तक की जगह नहीं है। जिसके चलते जेल प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ गई है। हालांकि हर रोज कुछ कुछ लोगों को जमानत मिलने से छोड़ा जाता है लेकिन जेल पहुंचने वालों की संख्या अधिक रहती है। यह स्थिति तब है जब जिला में महिला बंदियों को रखने की सुविधा नहीं है। अन्यथा यहां बंदियों की कुल संख्या में 100 से अधिक की सुख्या जुड़ जाती।

जेल में बिस्तरों का पैटर्न भी बदला

जेल में क्षमता से अधिक बंदी होने से बिस्तरों का पैटर्न भी बदल दिया गया है। पहले जेल बिल्डिंग के भीतर बिस्तर की जगह चबूतरा का निर्माण किया गया था। जिससे एक बैरक में गिनती के बंदी आते थे। लेकिन अब बैरक को सपाट कर दिया गया है। ताकि बैरक में बंदियों की क्षमता बढ़ाई जा सके। पहले की अपेक्षा अब जेल में अधिक बंदी रह सकते हैं।

यह भी पढ़े: 7951 नए किसानों ने कराया पंजीयन, बढ़ा 3400 हेक्टेयर रकबा

फैक्ट फाइल

जेल में क्षमता - 280
वर्तमान में निरुद्ध बंदी - 412
अतिरिक्त बंदी - 132
अवैध शराब तस्करी के - 100 से अधिक बंदी

सबसे अधिक बंदी अवैध शराब तस्करी के

जिला जेल में मौजूदा स्थिति में सबसे अधिक बंदी अवैध शराब बिक्री करने वालों की भीड़ है। यहां 412 बंदियों में 25 फीसदी यानी 100 से अधिक बंदी अवैध शराब बिक्री करने वाले निरूद्ध हैं। हालांकि बंदियों को 10 से 15 दिनों में जमानत मिल जाती है। लेकिन अब अवैध शराब के धड़ाधड़ प्रकरण बन रहे हैं कि हर रोज चार से पांच अवैध शराब तस्कर जेल में शिफ्ट हो रहे हैं। इसके चलते जिला जेल में बंदियों की क्षमता लगातार बढ़ रही है।

जिला जेल में पहले से क्षमता से अधिक बंदी हैं। यहां क्षमता 280 की है लेकिन 412 बंदी निरूद्ध हैं। अधिकतर बंदी अवैध शराब तस्करों के हैं। यहां हर रोज चार से पांच आरोपी अवैध शराब तस्करों को पुलिस व आबकारी वाले जेल दाखिल करा रहे हैं। -डीडी टोंडर, जेलर जिला जेल जांजगीर

यह भी पढ़े: 5 करोड़ 57 लाख की नकद और वस्तुएं जब्त