10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Janjgir Champa News: बड़ा हादसा! बर्थडे मनाने गए 2 युवक हसदेव नदी में बहे, नहाने के दौरान हुआ हादसा

CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम देवरी के पिकनिक स्पॉट में बर्थडे मानने गए दो युवक हसदेव नदी में बह गए।

2 min read
Google source verification
Janjgir Champa News

Janjgir Champa News: बलौदा थाना क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट में फिर एक दर्दनाक घटना हो गई। जिसमें दो युवक पानी की तेज बहाव में बह गए। दोनों युवकों को ढूंढने पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर डटी हुई है। समाचार लिखे जाने तक दोनों का सुराग नहीं लगा है।

आपको बता दें कि 14 जुलाई 2024 को ही बिलासपुर के एक युवक पिकनिक मनाने के फेर में इसी पिकनिक स्पॉट में बह गया था। इस घटना को लोग भूल भी नहीं पाए थे। फिर उसी स्थान पर रविवार को दो युवक फिर बह गए। उन्हें ढूंढने का क्रम जारी है।

ऐसे हुआ हादसा

आपको बता दें कि रविवार को कापन निवासी 13 युवक पिकनिक मनाने के लिए बलौदा ब्लाक के देवरी चिचोली पिकनिक स्पॉट में जश्न मनाने आए थे। शाम को नाश्ता करने के बाद स्नान करने के लिए नदी की ओर गए। इनमें दो युवक कापन चौकी नैला निवासी खुशेंद्र बरेठ पिता खोलबहरा बरेठ 21 एवं लिकेश पटेल पिता कृष्ण कुमार पटेल 21 निवासी कापन दोनों गहरे पानी में बह गए।

उनके मित्रों ने उन्हें पहले अपने स्तर से ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वे मिले नहीं। आखिरकार उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी। एसडीआरएफ की टीम मौके पर जांच पड़ताल कर रही है, लेकिन शाम हो जाने की वजह से किसी को सुराग नहीं लगा है। फिलहाल रात हो जाने के कारण यह टीम भी कल सुबह होने का इंतजार कर रही है।

यह भी पढ़े: VIDEO: दर्द से तड़प रही गर्भवती महिला को कावड़ पर लादकर पहुंचाया अस्पताल, 6KM पैदल चले परिजन

चेतावनी के बाद भी करते हैं बड़ी लापरवाही

देवरी चिचोली पिकनिक स्पॉट मौत का स्पॉट बन चुका है। यहां हर साल एक से दो लोगों की मौत होती है। बीते वर्ष कोरबा के युवक की मौत हुई थी। तत्कालीन एसपी विजय अग्रवाल ने मौके पर डेंजर जोन बताकर कई सूचना पटल लगवाया था। जिसमें खतरे का निशान सहित कई सूचनात्मक जानकारी दी थी। बावजूद आज कल के युवा पुलिस द्वारा दी गई चेतावनी को हल्के में लेकर गहरे पानी में भी उछलकूद करते हैं। नतीजा गहरे पानी में डूबने के बाद निकल नहीं पाते। नतीजा घर का चिराग बुझ जाता है।