खतरों का खेल: इस गांव की गलियों व घरों में घुस रहे मगरमच्छ, खिलौनों की तरह इससे खेल रहे है बच्चे
जांजगीर चंपाPublished: Jul 11, 2023 05:29:49 pm
Janjgir Champa News: रविवार को जगात तालाब किनारे निवासरत बिज्जु प्रजापति की बाड़ी में एक छोटा मगरमच्छ का बच्चा मिला। जिसे देखकर बच्चों की भीड़ लग गई मगरमच्छ के बच्चे को पकड़कर क्रोकोडायल पार्क में छोड़ा।


खतरों का खेल: खिलौनों की तरह मगरमच्छ से खेल रहे हैं बच्चे
Chhattisgarh News: जांजगीर चांपा। कोटमीसोनार में सैकड़ों सालों से गांव वाले मगरमच्छ के साथ रहते हैं। बारिश के दिनों में मगरमच्छ के बच्चे गांव की गलियों में ये विचरण करते रहते हैं, लेकिन ऐसे मगरमच्छों को लोग पहले तो अपने घरों में खिलौने की तरह रखते हैं फिर इसे पार्क में छोड़ देते हैं।