7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आसमान से गिरी आफत! बिजली गिरने से इकलौता बेटे की मौत, दशगात्र कार्यक्रम के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा

Janjgir Champa News: पामगढ़ थाना क्षेत्र के राहौद पकरिया में एक गमी कार्यक्रम में भगवान ने फिर ऐसी आफत बरसाई कि उसी घर में आकाशीय बिजली से एक युवक की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
आसमान से गिरी आफत! बिजली गिरने से इकलौता बेटे की मौत, दशगात्र कार्यक्रम के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा

Lightning wreaks havoc: पामगढ़ थाना क्षेत्र के राहौद पकरिया में एक गमी कार्यक्रम में भगवान ने फिर ऐसी आफत बरसाई कि उसी घर में आकाशीय बिजली से एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे घायल अवस्था में पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं जिस घर में शोक का कार्यक्रम हो रहा था उस घर में दोहरा दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इससे गांव में शोक की लहर है।

पुलिस के अनुसार पकरिया राहौद में सरोज कुमार लहरे के घर में शुक्रवार को दशगात्र का कार्यक्रम था। लोग तालाब में बैठे थे। इसी दौरान अचानक तेज गरज के साथ बिजली चमकने लगी। क्योंकि बारिश भी होने लगी थी। इसी दौरान आकाशीय बिजली ने इस कदर कहर बरपाया कि पेड़ के नीचे बैठे दिनेश खरे 31 पिता आजूराम खरे निवासी मेकरी की आग लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं त्रिभुवन खरे पिता लखन लाल गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर चीख पुकार का दौर भी शुरू हो गया।

यह भी पढ़े: CG Weather Update: बदला मौसम का मिजाज! कई जिलों में आंधी, वज्रपात और ओलावृष्टि के साथ होगी बारिश, Red Alert जारी

इकलौता कमाऊ पुत्र था दिनेश

बताया जा रहा है कि दिनेश अपने घर का इकलौता कमाऊ पुत्र था। उसके दो लड़का व एक एक लड़की के अलावा बुजुर्ग माता पिता भी हैं। पूरा परिवार गरीब वर्ग के हैं। अब इस घर में आकाशीय बिजली आफत बनकर कहर बरपाई है। अब इस घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।