
रेत घाट में कवरेज कर रहे मीडियाकर्मी पर हमला(photo-patrika)
CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में बिर्रा थाना क्षेत्र के करनौद में ग्रामीणों द्वारा अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को पकड़ने कि सूचना पर मीडियाकर्मी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसकी मोबाइल छीनी और और पिटाई भी कर दी। पुलिस ने मीडियकर्मी दुर्गा प्रसाद डडसेना की रिपोर्ट पर दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस के अनुसार मीडियाकर्मी अवैध रेत उत्खनन की खबर कवरेज करने गया था। इसी दौरान अवैध रूप से रेत परिवहन करने वाले रेत माफिया सूरज देवांगन और उसके बेटे उदय देवांगन द्वारा फोन को छीनकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने कि धमकी दी और जानलेवा हमला कर दिया।
वहीं बीच-बचाव करने आए पत्रकार के भाई के साथ भी मारपीट की गई है। मामले की रिपोर्ट पर दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मीडियाकर्मी कि रिपोर्ट पर रेत माफिया पर एफआईआर दर्ज हुई है, लेकिन पत्रकारों कि मांग है कि पत्रकार पर हमला गंभीर है। इस पर जांच कर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। जिससे रेत माफियाओं पर लगाम लगाई जा सके।
इस मामले को लेकर क्षेत्र के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। क्षेत्र के पत्रकारों ने मुकेश चंद्राकर मामले की तरह इस प्रकरण में भी बड़ी कार्रवाई की मांग की है। ताकि आने वाले दिनों में फिर कोई दूसरा बदमाश पत्रकारों पर हमला न कर सके। बिर्रा क्षेत्र के पत्रकारों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी से मिलने की बात कही है।
एफआईआर दर्ज होने के बाद रेत माफिया बौखला गया है। पुलिस द्वारा रेत माफिया के दो टैक्टर को जब्त कर बड़ी कार्रवाई करने कि बात सामने आ रही है। जिससे बौखलाए रेत माफिया पत्रकार को फंसाने षडयंत्र रच रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेत माफिया को एफआईआर दर्ज होने, ट्रैक्टर जब्ती कि सूचना मिली तो रात को ही अपने स्कूटी को जबरदस्ती आग के हवाले कर दिया। वहीं एक महिला के साथ मिलकर झूठी शिकायत कराने कि तैयारी की जा रही। जिससे अपनी काली करतूत छुपाते हुए पत्रकार को षडयंत्र पूर्वक फंसाया जा सके।
Updated on:
05 Aug 2025 04:13 pm
Published on:
05 Aug 2025 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
