19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

250 से ज्यादा स्कूल हो जाएंगे बंद! बड़ी संख्या में शिक्षकों के पद होंगे खत्म, जानें क्या है इसकी वजह..

CG School Closed: जांजगीर-चांपा जिले में नया शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले ही स्कूलों के युक्तियुक्तकरण को लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
250 से ज्यादा स्कूल हो जाएंगे बंद! बड़ी संख्या में शिक्षकों के पद होंगे खत्म, जानें क्या है इसकी वजह..

CG School Closed: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में नया शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले ही स्कूलों के युक्तियुक्तकरण को लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। कम दर्ज संख्या और एक ही परिसर में संचालित स्कूल भवनों को मर्ज किया जाएगा। सभी ब्लॉक शिक्षाधिकारियों से इसकी सूची मंगाई गई थी। जिसमें जिले में 250 से ज्यादा स्कूल इसमें दायरे में आए हैं।

CG School Closed: बड़ी संख्या में शिक्षकों के पद खत्म

इन स्कूलों में बच्चों की दर्ज संख्या ग्रामीण क्षेत्र में 10 और शहरी क्षेत्र में 30 से कम है। अब इन स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा और बच्चों को पास वाले स्कूलों में भेजा जाएगा। स्कूल मर्ज होने से बड़ी संख्या में शिक्षकों के पद भी खत्म हो जाएंगे। इसको लेकर युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पर शिक्षा संगठन के द्वारा आपत्ति भी जताई जा रही है।

लेकिन इसके बावजूद युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को लेकर जिला शिक्षा विभाग अपनी प्रक्रिया पूरी करने में लगा हुआ है। उल्लेखनीय है कि एक ओर तो शिक्षा गुणवत्ता को लेकर सरकार बड़ी-बड़ी बातें कर रही है, दूसरी ओर स्कूल और शिक्षकों की संख्या को कम करने की तैयारी चल रही है।

जिले में 1339 स्कूल हो रहे संचालित

जांजगीर-चांपा जिले की बात करें तो यहां हायर सेकेंडरी, हाईस्कूल और मिडिल व प्रायमरी स्कूल मिलाकर वर्तमान में 1339 सरकारी स्कूल संचालित हो रहे हैं। युक्तियुक्तकरण के तहत इनमें से करीब 250 से ज्यादा ऐसे स्कूल भवन चिन्हांकित किए गए हैं जो मर्ज करने के दायरे में आ चुके हैं। इतने स्कूलों के मर्ज होने पर जिले में स्कूलों की संख्या सीधे घटकर 1 हजार से 11 सौ के करीब ही रह जाएगी।