6.60 लाख रुपए देखकर मुंशी की नीयत हुई खराब, पुलिस को बताई लूट की झूठी कहानी, cctv से हुआ खुलासा
जांजगीर चंपाPublished: Sep 08, 2023 03:51:13 pm
Janjgir News :अकलतरा के एक मामले में बुधवार को लूट की बड़ी कहानी गढ़ी गई। जिसमें तथाकथित पीड़ित ही आरोपी निकल गया।


6.60 लाख रुपए देखकर मुंशी की नीयत हुई खराब, पुलिस को बताई लूट की झूठी कहानी, cctv से हुआ खुलासा
जांजगीर-चांपा.एक मालिक को मुंसी के ऊपर अत्यधिक विश्वास करना उस वक्त महंगा पड़ गया जब मुंसी ने बड़ी रकम देखकर अपनी नीयत ही खराब कर ली और लूट की मनगढ़ंत कहानी बना डाली। इसके लिए वह अपने दो दोस्तों का सहारा लिया और लूट की झूठी वारदात कराने कामयाब हो गया, लेकिन पुलिस ने मुंसी के मंसूबे पर पानी फेर दिया। पूछताछ के दौरान पुलिस ने मुंसी से राज उगलवा दिए। लूट की पूरी कहानी गलत निकल गई।