26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक की हत्या के बाद नहर में फेंका लाश, पुलिस ने की जांच शुरू तो आरोपी युवक ने किया यह काम, पढि़ए खबर…

इधर वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी लक्ष्मण चंद्रा ने अपने आप को थाने में जाकर समर्पण कर दिया है।

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh News, Janjgir news, Janjgir-Champa,janjgir, Crime, Murder, Janjgir Murder news, Janjgir news in hindi

जैजैपुर. जैजैपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तुषार के भकवा खार में गाड़ामोर माइनर नहर में बुधवार की सुबह एक युवक की लाश मिली है। हमलावरों ने पहले युवक की बेरहमी से हत्या की फिर लाश को ठिकाना लगाने माइनर नहर में फेंक दिया। हत्या की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इधर वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी लक्ष्मण चंद्रा ने अपने आप को थाने में जाकर समर्पण कर दिया है।

जैजैपुर पुलिस के अनुसार शिकारीनार निवासी चंद्रेश कुमार श्रीवास पिता नाथन श्रीवास (३२) का शव बुधवार की सुबह तुषार ग्राम के भकवा खार में गाड़ामोर माइनर नहर में मिली। बताया जा रहा है कि चंद्रेश तीन दिन पहले अपने घर से निकला था। इसके बाद उसका पता नहीं चला। बुधवार की सुबह ग्रामीणों के बीच नहर में शव देखकर सनसनी फैल गई। मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच करने जुट गई।

Read More : केएसके मजदूर संघ ने काला फीता लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

जांच के दौरान पुलिस को इस बात की सूचना मिली कि मृतक चंद्रेश कुमार के बड़े भाई ने कुछ दिन पहले लक्ष्मण चंद्रा पर जानलेवा हमला कर दिया था। चंदेश का बड़ा भाई अभी धारा ३०७ के तहत जेल में है। लक्ष्मण चंद्रा में द्वेश भावना घर कई गई थी। जिसके चलते लक्ष्मण चंद्रा ने चंद्रेश कुमार कुमार श्रीवास की हत्या कर दी। फिलहाल लक्ष्मण चंद्रा ने अपने आप को थाने में समर्पण कर दिया है। पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है।

घटना स्थल पर शराब की बोतल जब्त
बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर शराब की बोतल व चखना के रूप में इस्तेमाल किया जाने वाला मिक्चर बिस्किट के पैकेट पड़े हुए हैं। जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहले मृतक व आरोपी बैठकर छककर शराब पिए हैं। इसके बाद तक मृतक चंदे्रश कुमार चंद्रा का नशा बढ़ गया तब आरोपी ने उसे मौत के घाट उतार दिया।