25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Awas Yojana: रोजगार सहायक कर रहा था कमशीन की मांग, जिला पंचायत CEO ने किया बर्खास्त…

PM Awas Yojana: प्रधान मंत्री आवास योजना में कमशीन की मांग करने वाले रोजगार सहायक को आखिरकार जिला पंचायत सीईओ ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

2 min read
Google source verification
PM आवास योजना पर उठा सवाल! लोगों ने कहा- यह कैसे हुआ..? सूची बनी, पर चार गांवों गायब, गरीबों को लगा बड़ा झटका(photo-patrika)

PM आवास योजना पर उठा सवाल! लोगों ने कहा- यह कैसे हुआ..? सूची बनी, पर चार गांवों गायब, गरीबों को लगा बड़ा झटका(photo-patrika)

PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में प्रधानमंत्री की सबसे फ्लैगशिप प्रधान मंत्री आवास योजना में कमशीन की मांग करने वाले रोजगार सहायक को आखिरकार जिला पंचायत सीईओ ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उक्त रोजगार सहायक हितग्राहियों से खुलेआम कमीशन की मांग करता है। इसके चलते उसके खिलाफ कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें: आवास मेला में हितग्राहियों को सौंपी गई घर की चाबी, स्वीकृति के प्रमाण-पत्र भी दिए..

PM Awas Yojana: कमशीन की मांग...

इस कार्रवाई से जनपद पंचायत नवागढ़ में हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि जनपद के अंतर्गत ग्राम मुड़पार खिसोरा के अरुण कुमार महिपाल का उसकी मां सुखबाई के नाम पीएम आवास योजना के तहत मकान बन रहा है। जिसमें रोजगार सहायक राम लल्ला कश्यप द्वारा प्रत्येक किस्त में 10 हजार रुपए की डिमांड कर रहा था।

रोजगार सहायक के द्वारा उक्त महिला से अगली किस्त जारी कराने के लिए 10 हजार रुपए मांग की थी। हितग्राही महिला के द्वारा रोजगार सहायक को खुशी से दो हजार रुपए दे रही थी। जिसे रोजगार सहायक रख लिया और अपनी डिमांड के मुताबिक 8 हजार रुपए और देने अगली किस्त जारी करने की बात कही थी। हितग्राही के बेटे ने पूरे मामले की वीडियो बना लिया और मामले की शिकायत 28 अप्रैल को कलेक्टर जनदर्शन में कर दी थी।

रोजगार सहायक को बर्खास्त करने के निर्देश

पत्रिका ने इसकी खबर 30 अप्रैल 2025 के अंक में प्रधानमंत्री आवास योजना में 10 हजार रुपए की डिमांड, हुई शिकायत शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर छपने के बाद जिला पंचायत सीईओ ने उक्त रोजगार सहायक को बर्खास्त करने के लिए जनपद पंचायत सीईओ को आदेशित कर दिया है। साथ ही जिला पंचायत सीईओ ने 30 अप्रैल की सुबह पत्रिका को भी बताया कि उक्त रोजगार सहायक को बर्खास्त करने के लिए बोल दिया गया है।