
Raksha Bandhan 2024: भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन एक दिन बाद सोमवार को मनाया जाएगा। इस साल रक्षाबंधन के त्योहार में कई शुभ संयोग है तो दोपहर तक भद्रा का साया भी है। रक्षाबंधन पर ये दो महत्वपूर्ण व्रत हैं। रक्षाबंधन के दिन सावन का अंतिम सोमवार है और श्रावण पूर्णिमा का व्रत, स्नान एवं दान भी है। इस दिन सावन माह का समापन भी हो जाएगा।
वहीं रक्षाबंधन पर 7 घंटे 39 मिनट तक भद्रा का साया है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस बार रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का शुभ समय दोपहर 1 बजकर 32 मिनट से शाम 4 बजकर 20 मिनट तक है। इसके अलावा आप शाम 6 बजकर 56 मिनट से रात 9 बजकर 08 मिनट तक प्रदोष काल में भी राखी बांध सकते हैं।
रक्षाबंधन 19 अगस्त सोमवार को है लेकिन श्रावण शुक्ल चतुर्दशी 18 अगस्त को रात 2 बजकर 21 बजे से ही भद्रा शुरू हो जाएगी जो श्रावण शुक्ल पूर्णिमा 19 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 24 बजे तक रहेगी। इसके बाद ही रक्षाबंधन का शुभ मूहूर्त शुरू होगा। वैदिक पंचांग के अनुसार, सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि में रक्षाबंधन मनाते हैं, उसमें भी खासकर भद्रा का साया न हो, इसका विशेष ध्यान रखते हैं। ऐसी धार्मिक मान्यता है। राखी बांधने के लिए भद्रा रहित शुभ मुहूर्त का विचार करना उत्तम रहता है। भद्रा काल के दौरान शुभ काम करना अच्छा नहीं माना जाता। उसका शुभ फल प्राप्त नहीं होता।
रक्षाबंधन पर सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और धनिष्ठा नक्षत्र समेत कई शुभ संयोग बनने जा रहे हैं। इस दिन सुबह 5.53 बजे से 8.10 बजे तक सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का निर्माण हो रहा है। हालांकि भद्रा का वास पाताल लोक में होने की वजह से बहुत अशुभ नहीं माना जाएगा। ज्योतिष के मुताबिक भद्रा जब पाताल या स्वर्ग लोक में वास करती है धरती वासियों पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता। लेकिन फिर से भद्रा काल में रक्षाबंधन मनाने से बचना चाहिए।
रक्षाबंधन के पर्व को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है। चौक-चौराहों में राखी खरीदने भीड़-भाड़ लग रही है। इसी तरह मिष्ठान दुकानों में भी भीड़ बढ़ गई है। बड़ी मात्रा में मिठाईयां तैयार की गई है। इसके अलावा सराफा व कपड़े बाजार में भी रौनक नजर आ रही है। भीड़ को देखते हुए व्यापारियों को भी अच्छे व्यापार की उम्मीद है।
Updated on:
18 Aug 2024 02:23 pm
Published on:
18 Aug 2024 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
Big Breaking News: कांग्रेस विधायक गिरफ्तार… इस मामले में 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर, जानें मामला

