
वीडियो में देखिए राठौर समाज की महारैली, जानें रैली में कहां-कहां से शामिल हुए लोग
जांजगीर-चांपा. राठौर समाज के द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जांजगीर शहर में दूसरी बार क्षत्रिय वंश के मर्यादा पुरुषोत्तम राम द्वारा अधर्म पर जीत का प्रतीक विजयादशमी पर्व में सामाजिक महारैली का आयोजन किया गया। शुक्रवार की सुबह महारैली शहर के सभी चौक चौराहों से होकर अजाक सामुदायिक भवन में रुकी। जिले में पहली बार इतनी बड़ी तादात में लोग एकजुट हुए और महारैली को ऐतिहासिक बनाया।
समाज के महारैली के संयोजक नवनीत राठौर ने बताया कि यह रैली राठौर समाज की प्रतिष्ठा और मान सम्मान के साथ स्वयं के आत्म स्वाभिमान को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। रैली को व्यवस्थित एवं शांति पूर्ण आयोजित करने के लिए दो दिन पहले राठौर क्षत्रिय भवन पुरानी बस्ती तलवापारा में आयोजन समिति द्वारा बैठक आयोजित की गई। जिसमें कोरबा, बिलासपुर, हरदीबाजार, नरियरा, सिवनी, कन्हाईबन्द, खोखरा, सारागांव, सिउंड, धुरकोट, सरखों आदि गांव के राठौर बंधु उपस्थित हुए थे।
Read More : समय से पहले अपने वेतन पत्रक में लगाना चाहता था इंक्रीमेंट, कर रहा था ये काम, क्लर्क हुआ निलंबित
शुक्रवार की सुबह रैली तलवा पारा जांजगीर के राठौर भवन से निकली। रैली नगर के पुरानी बस्ती, चीतर पारा, सड़क पारा, कचहरी चौक, नेताजी चौक नैला, शारदा चौक, बीटीआई चौक, कलेक्टोरेट होते हुए केरा रोड की ओर गई और फिर कचहरी चौक होते हुए पूर शहर को घूमकर अजाक सामुदायिक भवन में रुकी। रैली में सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।
Published on:
19 Oct 2018 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
