29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेशनल हाइवे पर बुजुर्ग को कुचलते हुए धड़ाधड़ निकल गए 3 हाइवा, सड़क से खुरचकर उठानी पड़ी लाश

Road Accident: पुलिस मौके पर पहुंची तो शव को देखकर रह गई हैरान (Police also shocked), सड़क पर बिखरे हुए थे शव के टुकड़े (Dead body in pieces), शव उठवाने बुलवाना पड़ा स्वीपर, पॉलीथीन डालकर पीएम (Postmortem) के लिए ले जाया गया शव

2 min read
Google source verification
3 hiva crushed old age man

Road accident

जांजगीर-चांपा. Road Accident: नेशनल हाइवे-49 पर बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। फोरलेन सड़क पार करने के दौरान एक बुजर्ग को हाइवा वाहन कुचलते हुए निकल गया। उसके पीछे-पीछे साथ चल रहे 2 अन्य हाइवा भी उसके ऊपर से धड़ाधड़ पार हो गए। इससे बुजुर्ग का शव कई टुकड़ों में बंटकर सड़क पर फैल गया। पहिए चढऩे से शव का हिस्सा सड़क से इतना चिपक गया कि बाद में उसे खुरचकर निकालना पड़ा। स्वीपर की मदद से शव को उठवाकर पॉलीथिन में पीएम (Postmortem) के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने अज्ञात हाइवा वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु कर दी है।


जांजगीर-चांपा जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत बनारी निवासी सैतराम सारथी (65) बुधवार 1 जून की तड़के करीब 4 बजे शौच के लिए निकला था। उसके हाथ में एक टार्च व एक डिब्बा भी था। वह पुटपुरा फोरलेन क्रॉस कर रहा था। इसी बीच एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

हाइवा से कुचलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी बीच हाइवा के पीछे से आ रहे 2 अन्य हाइवा वाहन भी उसे कुचलते हुए निकल गए।

शव की हालत ये हो गई कि उसके हाथ, पैर अलग-अलग के साथ शरीर कई हिस्से में बंट गए। इसकी जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस तत्काल दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। बुजुर्ग के शव की हालत देखकर पुलिस भी सन्न रह गई।

यह भी पढ़ें: कांग्रेसी बोले- ग्रामीण एकजुट होकर करें कोल खदान का विरोध तो हम देंगे पूरा साथ


दर्जनभर हिस्से में कटा था शरीर
पुलिस ने देखा कि बुजुर्ग का शरीर लगभग 10 से 15 हिस्से में अलग-अलग बंट गया है तथा शव सड़क से चिपक गया है। पुलिस को शव उठाने के लिए स्वीपर बुलाना पड़ा। स्वीपर की मदद से शव के टुकड़े को सड़क से उठाया गया और पॉलीथीन में भरकर जिला अस्पताल की मरच्यूरी (Mortuary) में रखवाया गया। पीएम पश्चात पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक-युवती और महिला की मौत, बाइक जलकर खाक


परिजनों में मातम, ड्राइवर पर अपराध दर्ज
बताया जा रहा है कि सैतराम शराब पीने का आदी था, लेकिन अलसुबह तो उसने शराब नहीं पी होगी। ऐसे में पूरी लापरवाही हाइवा ड्राइवर (Driver negligence) की ही बताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना शुुरु कर दी है।