7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident: मॉर्निग वॉक पर निकली 3 महिलाओं को कंटेनर ने मारी टक्कर, हादसे में आरक्षक की पत्नी की मौत

Janjgir Champa Road Accident: जांजगीर चांपा जिले में तेज रफ्तार छोटा कंटेनर वाहन के चालक ने मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन महिलाओं को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस एक्सीडेंट में 30 वर्षीय महिला लक्ष्मी भारद्वाज की मौत हो गई।

3 min read
Google source verification
Road Accident

Road Accident: जांजगीर-चांपा जिले की सड़क खून की प्यासी हो गई है। मंगलवार को अमरताल में हादसे के बाद बुधवार को फिर हादसा हो गया। अनियंत्रित कंटेनर ने मार्निक वॉक पर निकली 3 महिलाओं को टक्कर मार दी। इससे एक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो महिलाएं घायल हो गई। डॉक्टरो के मुताबिक दोनों महिलाएं खतरे से बाहर है। पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुटी हुई है। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जिले की सड़क खून की प्यासी हो गई। लगातार हादसे में असमय लोगों की जान जा रही है, लेकिन जिम्मेदार पुलिस हादसे रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है। इससे कम होने के बजाय हादसे में लगातार इजाफा हो रहा है। एक दिन पहले ही अमरताल नेशनल हाइवे में दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक की मौत व 10 लोग घायल हुए थे। इसमें तेज रफ्तार कार व ट्रक ही हादसे की वजह रही।

एक महिला की मौत

इसी तरह दूसरे दिन ही फिर कोतवाली थाना अंतर्गत दर्दनाक हादसा हुआ। बुधवार की सुबह करीब 6.30 बजे लक्ष्मी भारद्वाज, ज्योति यादव और सुनीता बरेठ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। पुलिस लाइन के पास सड़क में पैदल चल रहे थे। इस दौरान डाक पार्सल लिखा तेज रफ्तार छोटा कंटेनर वाहन पीछे से आकर तीनों महिलाओं को अपनी चपेट में लेते हुए जोरदार ठोकर मारी, हादसे में तीनों एक दूसरे से दूर जा गिरी। वहीं लक्ष्मी भारद्वाज के सिर पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई।

ज्योति यादव और सुनीता बरेठ को गंभीर हालत में जिला अस्पताल जांजगीर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि दोनों खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक प्रवीण भारद्वाज की पत्नी लक्ष्मी भारद्वाज की मौत हुई है। छोटा कंटेनर वाहन और चालक को पकड़ा लिया गया है। थाने में अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़े: Road Accident: दर्दनाक हादसा! अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदा, धड़ से अलग हुआ सिर, मौत

Road Accident: तेज रफ्तार ले रही लोगों की जान

जिले में वर्तमान में तेज रफ्तार वाहन से सड़क दुर्घटना की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। साथ ही लोगों की जान जा रही है। इसके बावजूद जिम्मेदार हादसे को रोकने कोई प्लान तक नहीं बना पा रहा है। जबकि पुलिस के पास तेज रफ्तार पर कार्रवाई करने के लिए स्पीड रडार गन भी है। लेकिन वह धूल खा रहा है। स्पीड रडार गन से कार्रवाई करते हुए तेज रफ्तार वाहन पर लगाम लगाया जा सकता है।

चालक को झपकी आने से हुआ हादसा

पुलिस ने बताया कि चालक को झपकी आ गई, इस कारण हादसा हुआ है। चालक ने बताया कि उसको नेशनल हाइवे में जाना था, लेकिन कब शहर के अंदर वाले सड़क में घुस गया, उसको पता ही नहीं चला। साथ ही तीनों महिलाओं को झपकी आने के कारण ही टक्कर मारने की बात स्वीकारी। अगर नींद आ रही है तो गाड़ी को एक जगह रोककर सो जाना था। आखिर नींद के बावजूद क्यों वाहन चला रहा था। चालक की एक लापरवाही से हंसता-खेलता परिवार बिखर गया।

Road Accident: दो मासूम के सिर से मां का साया उठा

एएसपी का चालक आरक्षक प्रवीण भारद्वाज की पत्नी लक्ष्मी भारद्वाज की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसके दो मासूम बच्चे है। एक 8 साल बेटा व दूसरा 4 साल की पुत्री है। अब मासूम के सिर से मां का साया उठ गया। बच्चों को पता भी नहीं चलेगा कि उसकी मां कहां चली गई। बच्चों का रो-रोककर बुरा हाल हो रहा है।

यूपी पॉसिंग कंटेनर वाहन ने पीछे से पुलिस लाइन के सामने तीन महिलाओं को टक्कर मार दी। इससे एक की मौत हो गई। चालक हादसे का कारण झपकी आना बता रहा है। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। - प्रवीण द्विवेदी, थाना प्रभारी जांजगीर