
सड़क पर गड्ढों को पाटने के लिए बिछायी गई गिट्टी सड़क पर बिखरी, जानलेवा साबित हो रहा ये सड़क
जांजगीर.चांपा। जिला मुख्यालय की बदहाल सड़क के गड्ढों को पाटने के लिए विभाग ने गिट्टी भर दिया। यही गिट्टी अब सड़क में बिखर गया, जो लोगों के लिए जान के दुश्मन बनते जा रहा है। लोग या तो इस मार्ग में चलने के बजाए रूट बदल रहे हैं या फिर पांच से 10 किमी की स्पीड में चलने मजबूर हैं। जिला मुख्यालय की सड़क दिन ब दिन बदतर होते जा रही है। जिस सड़क के परखच्चे उड़कर 5 फिट के गड्ढेे हुए थे अब वही गड्ढे 10 फिट के होते जा रहे हैं। लेकिन जिला मुख्यालय के लोगों को कोई सरोकार नहीं है।
सड़क के परखच्चे उडऩे को देख विभाग ने गिट्टी को पाट दिया, लेकिन यही गिट्टी पूरे सड़क में बिखर गया है। लोगों के बीच यही सड़क और जानलेवा साबित हो रहा है। बारिश में सड़क की सूरत बिगड़ ही जाती है, लेकिन जिला मुख्यालय जैसे शहर के हृदय स्थल की रोड की हालत बिगड़े तो सवाल उठना लाजिमी है। क्योंकि इसी मार्ग से सांसद विधायकए कलेक्टर कमिश्नर जैसे लोग आवागमन करते हैं। हालांकि खराब सड़क का एहसास नहीं होता क्योंकि ऐसे वर्ग के लोग लक्जरी कार में सवारी करते हैं। जिससे उन्हें सड़क के गड्ढों से सरोकार नहीं रहता। बदहाल सड़कों की हालत तो केवल छोटे वाहन चालकों को पता होता है।
कुछ इसी तरह की परेशानियों ने शहर से गुजरने वाले लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। क्योंकि कचहरी चौक से नेताजी चौक व कचहरी चौक से विवेकानंद मार्ग की सड़क के परखच्चे उड़ गए हैं। ऐसी सड़कों में आवागमन करना मुश्किलों भरा हो चुका है। कचहरी चौक से नेताजी चौक की सड़क की एक ओर की सड़क में तकरीबन 20 बड़े .बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिसमें बारिश का पानी भरा होता है। इसे पार करना जान जोखिम में डालने जैसा महसूस होता है। बारिश का पानी सूखते ही सड़क में धूल का गुबार उठता है। जो स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालता है।
नेता अधिकारी सब शांत
जिला मुख्यालय की सड़क की दुर्दशा से किसी को सरोकार नहीं है। सत्ताधारी नेता शांत बैठे हैं क्योंकि वे खुद की सत्ता के बदहाल स्थिति को लेकर आवाज कैसे उठा सकते हैं। वहीं विपक्ष को केवल अपने अपने उद्देश्यों की पूर्ति वाले मामले में धरना प्रदशर्न व अन्य कार्यक्रम करना होता है। वहीं सार्वजनिक समस्याओं से उन्हें कोई सरोकार नहीं रहता। सड़क की इतनी भयावह समस्या है जिसे लेकर कोई भी वर्ग संजीदा नहीं है। इसके चलते शहरवासी परेशान हैं।
Published on:
07 Aug 2018 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
