
सी-मार्ट में स्व सहायता समूहों के द्वारा तैयार फिनाइल
जांजगीर-चांपा. अकलतरा ब्लॉक में स्वच्छता सामग्री वितरण करने के लिए इसी तरह का आदेश सर्व संकुल प्राचार्य व शैक्षिक समन्वय को बीईओ कार्यालय से जारी हुआ है जिसमें उन्हें कार्यालय में आकर फिनाइल प्राप्त करने आदेश जारी किया गया है। इससे समझ नहीं आ रहा है कि स्कूलों में केवल फिनाइल से किस तरह साफ-सफाई का काम हो पाएगा। स्वच्छता सामग्री वितरण की बात कही जा रही है लेेकिन स्कूलों में केवल फिनाइल ही दिया जा रहा है। ब्रश, बाल्टी, पोछा, सोप-साबुन हैंडवास कुछ भी नहीं है। इस संबंध में सर्व संकुल प्राचार्य, शैक्षिक समन्वयक को आदेश जारी किया गया है कि कार्यालय में आकर स्वच्छता सामग्री प्राप्त कर लें। इससे संस्था प्रमुखों को भी समझ नहीं आ रहा है कि केवल फिनाइल वितरण करने का क्या मतलब होगा। बाकी सामान कहां से लाएंगे।
इधर सी-मार्ट की जगह निजी फर्म से खरीदी....
सभी सरकारी विभागों को कार्यालय में उपयोग होने वाली चीजों की खरीदी सी-मार्ट से करने के निर्देश हैं। बावजूद इसके अकलतरा बीईओ के द्वारा स्कूलों में स्वच्छता सामग्री वितरण के नाम पर फिनाइल की खरीदी निजी फर्म से कर ली। जबकि सी-मार्ट में स्व सहायता समूहों के द्वारा तैयार फिनाइल उपलब्ध है। यहां ३५ रुपए लीटर में फिनाइल उपलब्ध है। स्कूलों में मध्याह्न भोजन बनाने वाली समूहों को फरमान जारी किया गया है कि खाना बनाने में उपयोग होने वाली चीजों की खरीदी छत्तीसगढ़ सी-मार्ट से करें। ऐसे में जब अधिकारी खुद ही अपने आदेश का उल्लंघन करेंगे तो कर्मचारी कहां पालन करेंगे।
वर्जन
स्वच्छता मद में २५ हजार रुपए मिले थे। इतने राशि से सभी सामग्री खरीदी नहीं हो पाती। इसीलिए फिनाइल की खरीदी की गई है। समय नहीं था इसीलिए इस बार सी-मार्ट से खरीदी नहीं कर पाए। सी-मार्ट से खरीदी को प्राथमिकता देते हैं।
सीके घृतलहरे, बीईओ अकलतरा
Published on:
29 Apr 2023 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
