13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेरहम शिक्षक करते थे छात्रों की बेदम पिटाई, शराब के नशे में करवाते थे ऐसा काम… परेशान छात्रों ने उठाया यह कदम

Janjgir Champa Crime News: शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तेंदुआ के प्रभारी हेडमास्टर ने छात्राओं की डंडे से बेदम पीटा।

2 min read
Google source verification
Teachers used to beat students, suspended

बेरहम शिक्षक करते थे छात्रों की बेदम पिटाई

जांजगीर-चांपा। CG Crime News: शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तेंदुआ के प्रभारी हेडमास्टर ने छात्राओं की डंडे से बेदम पीटा। छात्राओं ने मामले की शिकायत बीईओ से की थी। बीईओ ने मामले की जांच कर प्रतिवेदन डीईओ को सौंपा था।

डीईओ ने पूरी रिपोर्ट संयुक्त संचालक को सौंपा इसके बाद हेडमास्टर सनेश कुमार रत्नाकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शिक्षक पर छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया था कि वे हमेशा शराब पीकर स्कूल आते हैं और छात्र-छात्राओं के साथ गलत बर्ताव करते हैं। इसके (Crime News) चलते शिक्षक पर निलंबन की गाज गिरी है।

यह भी पढ़े: शराबी पति की हैवानियत ! विवाद के चलते पत्नी पर डंडे से किया ताबड़तोड़ वार, हालत गंभीर

गुरु की गरिमा को तार-तार करने का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के हेडमास्टर सनेश कुमार रत्नाकर आदतन शराबी है। वह शराब के नशे में हमेशा स्कूल पहुंचते हैं और नशे की हालत में पढ़ाई कराना तो दूर उल्टे छात्रों के साथ रूठा बर्ताव करते हैं। छात्राओं ने हिम्मत दिखाते हुए पहले तो मीडियाकर्मियों को बुलाया और पूरी आपबीती मीडिया को बताई। इसके बाद इसकी खबर नवागढ़ बीईओ कार्यालय तक पहुंची। नवागढ़ बीईओ मौके पर पहुंचे और पूरी रिपोर्ट तैयार कर ली।

छात्राओं ने बताया कि शिक्षक शराब पीकर आते हैं और पढ़ाई भी नहीं कराते। जिसके चलते छात्राओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्कूल भवन जर्जर है। जिसे देखने वाला कोई नहीं है। छात्राओं ने पूरी कहानी मीडिया को बताई। इसके बाद नवागढ़ बीईओ ने मामले को गंभीरता से लिया और रिपोर्ट डीईओ भारती वर्मा को सौंपी। डीईओ ने मामले को संयुक्त संचालक (Janjgir Champa News) को भेजा। संयुक्त संचालक ने शिक्षक सनेश कुमार रत्नाकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस दौरान उन्हें बीईओ कार्यालय नवागढ़ अटैच कर दिया है। उन्हें निलंबन के दौरान संबंधित जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

यह भी पढ़े: प्रेमी जोड़े ने जंगल में फांसी लगाकर की आत्महत्या, लोगों ने इस हाल में देखा शव.....मचा हड़कंप

छात्राओं से झाड़ू लगवाई जाती है

CG Crime News: तेंदुआ मिडिल स्कूल के छात्राओं ने बताया कि स्कूल में एक स्वीपर तक नहीं है। पढ़ाई लिखाई का तो बुरा हाल है कि साथ साथ जो शिक्षक यहां पदस्थ हैं वे आपस में कैरम खेलते दिखाई देते हैं। छात्राओं ने बताया कि हमे ही स्कूल की साफ सफाई करनी पड़ती है। झाड़ू पोंछा खुद करनी पड़ती है। ऊपर से शिक्षकों द्वारा हमारे ऊपर डंडे भी बर्शाए जाते हैं। छात्राओं ने ऐसे शिक्षकों को वहां से हटाने की मांग की है और अच्छे शिक्षकों की व्यवस्था करने की मांग की है।

यह भी पढ़े: राजनांदगाव में बारिश के बीच बड़ा हादसा, शिवनाथ नदी में नहाते वक्त बहा नाबालिग....परिजनों में कोहराम