राजनांदगाव में बारिश के बीच बड़ा हादसा, शिवनाथ नदी में नहाते वक्त बहा नाबालिग....परिजनों में कोहराम
राजनंदगांवPublished: Sep 23, 2023 02:43:59 pm
Major accident in Rajnandgaon: डोंगरगांव से दो किमी घुमरिया एनीकट के पास नहाते समय मिथलेश (17) नदी में बह गया है।


राजनांदगाव में बारिश के बीच बड़ा हादसा
राजनांदगांव। Major accident in Rajnandgaon amid rain: मानसून जाते-जाते अब अपना असर दिखा रहा है। तीन दिन बाद अब दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई का दौर अब शुरू होने जा रहा है। इसी दौरान 13 जिलों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बीते दिनों शुक्रवार को प्रदेशभर के कई इलाकों में रुक-रुककर हल्की मध्यम बारिश हुई। इससे निचले स्तरों पर जलभराव हो गया है।