Silver Smuggling: रायपुर पुलिस ने जब्त किये थे 355 किलो चांदी के जेवर, कारोबारियों ने पेश किया दस्तावेज...रिहा
रायपुरPublished: Sep 23, 2023 01:31:15 pm
Silver Smuggling Case In Raipur: उत्तरप्रदेश से 355 किलो चांदी के जेवर लेकर राजधानी पहुंचे तीनों कारोबारियों को पुलिस ने छोड़ दिया है।


कारोबारियों ने 355 किलो चांदी के जेवर के दिए दस्तावेज
रायपुर। Silver Smuggling In Raipur: उत्तरप्रदेश से 355 किलो चांदी के जेवर लेकर राजधानी पहुंचे तीनों कारोबारियों को पुलिस ने छोड़ दिया है। कारोबारियों ने देर रात चांदी के जेवरों से संबंधित दस्तावेज पेश कर दिए थे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। पुलिस ने पूरा माल जब्त कर लिया है। कारोबारियों को कोर्ट से सुपुर्दनामा लेना होगा। बताया जाता है कि कारोबारी जिस होटल में ठहरे थे, पुलिस ने उन्हें वहीं से पकड़ लिया था।