
8 arrested in Burning pyre extinguished
जांजगीर-बाराद्वार. Burning pyre: जिले के बाराद्वार बस्ती में बुधवार की देर शाम समाज के लोगों ने एक युवक के निधन के बाद मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद दूसरे समाज के लोगों ने इसका विरोध करते हुए जलती चिता की आग बुझाकर शव को जलने से रोक दिया। इससे दो समाज के बीच विवाद बढ़ गया। विवाद देर रात तक चलता रहा। इसके बाद गुरुवार की सुबह एक समाज के लोगों ने दूसरे समाज के कृत्य का विरोध करते हुए बाराद्वार मुख्य मार्ग में चक्काजाम (Road blockade) कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। चक्काजाम की सूचना पाकर पुलिस की सैकड़ो अधिकारी कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंच गई और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जुट गई और तत्काल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके किसी तरह चक्काजाम समाप्त हुआ। घटना को लेकर क्षेत्र में माहौल काफी गर्म हो चुका था।
बुधवार की शाम बस्ती बाराद्वार में एक लोमहर्षक मामला सामने आया। दरअसल, बस्ती बाराद्वार में एक समाज के युवक की किसी कारणवश निधन हो गया। समाज के लोगों ने उसकी अंतिम क्रिया कर्म के लिए मुक्तिधाम को ले गए। देर शाम करीब 7 बजे शव को चिता पर रख जला ही रहे थे तभी दूसरे समाज के लोगों ने उसका विरोध करते हुए यह कहा कि यह मुक्तिधाम हमारा है इसमें आप लोग क्योंकि अंतिम संस्कार कर रहे हो।
देखते ही देखते दोनों समाज के लोगों के बीच विवाद बढ़ गया। एक समाज के लोग जलती चिता के साथ शर्मसार कर देने वाली हरकत करते हुए शव को चिता से बाहर निकाल दिया। जिससे माहौल गर्मा गया। इससे क्षुब्ध होकर पीडि़त पक्ष के समाज के लोगों ने गुरुवार की सुबह शव को सड़क पर रख जैजैपुर बाराद्वार मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।
इधर पुलिस भी सक्रिय हुई और गांव के सरपंच व समाज के मुखिया जगदीश उरांव सहित 9 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे। लोगों की मांगों को जाएज ठहराते हुए बस्ती बाराद्वार के सरपंच जगदीश उरावं समेत छह लोगों की गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद माहौल शांत हुआ।
युवक ने की थी खुदकुशी
पुलिस के मुताबिक बस्ती बाराद्वार निवासी प्रदीप पाटले पिता भैया लाल पाटले ने खुदकुशी कर ली थी। उसके पोस्टमार्टम के बाद शव को मुक्तिधाम पहुंचे। लेकिन बारिश की वजह से अंतिम संस्कार करने में दिक्कतें हो रही थीं। इसके बाद समाज के लोगों ने शव को दूसरे समाज के मुक्तिधाम ले गए। शव का अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की गई। इसके बाद दूसरे समाज के लोगों ने हल्ला बोल दिया।
पुलिस की निगरानी में हुआ अंतिम संस्कार
जब मौके पर माहौल खराब हो गया तो पुलिस ने अंतिम संस्कार का पूरा बीड़ा अपने ऊपर ले लिया। पुलिस ने 8 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शव का अंतिम संस्कार (Funeral) खुद अपने सुपुर्द में लेकर ससम्मान अंतिम संस्कार कराया। जिससे दूसरे समाज के लोगों ने राहत की सांस ली।
सरपंच पति समेत इन 8 लोगों की हुई गिरफ्तारी
बाराद्वार थाना प्रभारी रंजीत कंवर ने बताया कि मामले को लेकर अब तक 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिसमें बस्ती बाराद्वार के सरपंच पति जगदीश उरांव, अमृत उरांव, राजकुमार उरांव, विश्राम उरांव, सहेत्तर उरांव, सिपाही लाल उरांव, उमाशंकर उरांव एवं कमलेश उरांव को धारा 147, 394, 295 क, 150 ख 501 के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
Published on:
28 Jul 2022 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
