2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर के व्यापारियों ने सुबह दुकानें खोली पर थोड़ी देर बाद युवकों की टोली को आते देख खुद शटर गिराया

- बन्द समर्थकों के संग-संग पुलिस की टीम भी लगी हुई थी ताकि कानून व्यवस्था न भिगड़े

2 min read
Google source verification
नगर के व्यापारियों ने सुबह दुकानें खोली पर थोड़ी देर बाद युवकों की टोली को आते देख खुद शटर गिराया

जांजगीर-चांपा. आरक्षण के खिलाफ भारत बंद का नगर में व्यापक असर देखने को मिला। सुबह तो नगर के सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोली लेकिन जब 10 बजे से युवकों की टोली नगर बन्द कराने निकली तो नगर के सभी व्यापारियों ने स्वत: ही अपनी दुकानें बंद कर भारत बंद को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। नगर बन्द कराने निकले युवकों के साथ देने के लिए बड़ी संख्या में व्यापारीयों ने भी अपनी सहभागिता निभाई।

युवकों की भीड़ ने हाथ जोड़कर भारत बंद का समर्थन मांगा। नगर बन्द कराने निकले युवको की टोली सबसे पहले बस स्टैंड चौक के पास एकत्रित हुए। युवकों की भीड़ एकत्रित होने के बाद सभी युवक एक साथ दुकान वालों के सामने हाथ जोड़कर भारत बंद को सफल बनाने की अपील की जिसे नगर के व्यवसायी ने भी स्वीकारा और अपनी अपनी दुकानों का शटर बन्द कर दिया। नगर में युवकों की टोली ने बस स्टैंड चौक से पैदल मार्च करते हुए नगर के मुख्य चौक चौराहे नटराज चौक, बॉम्बे मार्केट, केरा चौक, पुल चौक, रेस्ट हाउस रोड, थाना चौक, मध्य नगरी चौक की दुकानों के मालिकों को दुकान बंद कर भारत बंद का समर्थन करने का आग्रह किया।

Read More : जब पूरा गांव सो जाता है तब रक्षा टीम की महिलाएं हाथ में लाठी लेकर निकलती हैं गश्त पर, पढि़ए क्या है माजरा...

नगर के युवा बड़ी संख्या में भारत बंद को सफल बनाने मेहनत करते नजर आए। भारत बंद का समर्थन नगर के व्यापारीयो ने भी अपनी दुकानें स्वतरू बन्द कर दिया। नगर बन्द को देखते हुए पुलिस ने भी अपनी चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी थी। बन्द समर्थकों के संग संग पुलिस की टीम भी लगी हुई थी ताकि कानून व्यवस्था न भिगड़े। नगर बन्द पूरी तरह शांत था।नगर के युवको ने भारत बंद में अपना समर्थन देने वाले व्यापारियों का धन्यवाद दिया।नगर में बन्द का व्यापाक असर सभी जगह दिखाई पड़ा। दुकानों की बन्द शटर सभी चौक चौराहों में दिखाई पड़ रही थी।

बिना जानकारी के बन्द की वजह से युवकों को पुलिस ने किया सांकेतिक गिरफ्तार
नगर के युवको द्वारा नगर बन्द कराने के संदर्भ में किसी प्रकार का ज्ञापन नहीं सौंपने की वजह से सभी युवकों की सांकेतिक गिरफ्तारी थाना प्रभारी द्वारा की गई। सभी युवकों को नगर के रेस्ट हाउस में रखा गया, जहां पर युवकों को समझाइश देकर तहसीलदार शिवरीनारायण द्वारा सांकेतिक गिरफ्तार युवकों की टोली को बरी करने का आदेश दिया गया और पुन: नगर बन्द नहीं करने निकलने की समझाइश दी गई। इस दौरान एसडीओपी एस डी तिर्की मौजूद थे।

-शिवरीनारायण नगर को बन्द करने के संदर्भ में किसी प्रकार का ज्ञापन प्राप्त नही हुआ था। बिना सूचना के नगर बन्द करा रहे लोगों की सांकेतिक गिरफ्तारी की गई तथा उन्हें रेस्टहाउस में रखा गया था। सांकेतिक गिरफ्तार लोगो की रिहाई न्यायालय मजिस्ट्रेट द्वारा दी गई- अजय शंकर त्रिपाठी, थाना प्रभारी शिवरीनारायण

नगर बन्द के दौरान पुलिस द्वारा लोगों की सांकेतिक गिरफ्तारी की गई थी। नगर बन्द में शामिल लोगों को समझाइश देकर छोड़ा गया-बीआर धु्रव, तहसीलदार शिवरीनारायण