
नैला फाटक में जाम की समस्या बनी नासूर
जांजगीर। Chhattisgarh News: नैला रेलवे फाटक में जाम की समस्या इतनी विकराल होती जा रही है कि लोगों को यहां से गुजरने के नाम पर ही जेहन में घंटों तक फंसने का डर सताने लगता है। सोमवार को फिर दोपहर में यहां लंबा जाम लग गया। दोनों ओर करीब डेढ़ किमी तक वाहन की लाइन लग गई।
स्कूली बस में बच्चे घंटों तक फंसे रहे। जाम के चलते अंडरब्रिज से भी लोगों को गुजरते नहीं बन पाया, क्योंकि सभी मार्ग में एक से डेढ़ किमी तक वाहनों की लंबी कतार थी। ऐसे में अंडरब्रिज से निकलने के बाद भी जाम में फंसना पड़ रहा था। बता दें, नैला रेलवे फाटक में हर दिन इसी तरह से जाम से लोगों को जूझना एक तरह से मजबूरी बन चुकी है। एक बार फाटक बंद होने पर कम से कम 7 से 8 ट्रेनें निकालने के बाद ही फाटक खुलता है।
Published on:
17 Oct 2023 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
Big Breaking News: कांग्रेस विधायक गिरफ्तार… इस मामले में 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर, जानें मामला

