5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

बारिश ने बढ़ाया दमऊधारा वाटर फॉल का सौंदर्य

नवीन जिले सक्ती से करीब 17 किमी की दूरी पर स्थित दमऊधारा में स्थित खूबसूरत जलप्रपात (वाटर-फॉल) दमऊधारा पर्वत में सुरम्य वनों से आच्छादित पहाडिय़ों पर स्थित है।

2 min read
Google source verification
बारिश ने बढ़ाया दमऊधारा वाटर फॉल का सौंदर्य

damaudhara

नवीन जिले सक्ती से करीब 17 किमी की दूरी पर स्थित दमऊधारा में स्थित खूबसूरत जलप्रपात (वाटर-फॉल) दमऊधारा पर्वत में सुरम्य वनों से आच्छादित पहाडिय़ों पर स्थित है। यहां की हसीन वादियों में स्थित जल प्रपात को देखकर पर्यटकों को बरबस ही अमरकंटक के कपिल धारा की याद आ जाती है। सक्ती अंचल में कुछ दिनों से हुई बारिश ने इन दिनों दमऊधारा वाटर फॉल की सुंदरता और बढ़ा दी है। दमऊधारा की ऊंची पहाडिय़ों से झरझर गिरता पानी चहुं ओर प्रकृति की अनुपम छटा बिखेरता है। झरने की झर-झर व नदियों की कलकल की आवाज प्रकृति प्रेमियों के मन को मोह लेती है। ऐसा लगता है मानो वहां प्रकृति गुनगुना रही है। दमऊधारा के गोद में स्थित यह वाटर फॉल जिले के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों में शुमार है। जिले के सबसे खूबसूरत व प्रसिद्ध प्राकृतिक पर्यटन स्थल के रूप में विख्यात दमऊधारा जल प्रपात का यौवन बारिश के महीने में देखते ही बनता है। बारिश के दिनों में चारों ओर हरियाली व पशु पक्षी के कलरवों के बीच झरने का सौन्दर्य कई गुना बढ़ जाता है।
सुविधा विस्तार की जरूरत
विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर को जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल दमऊधारा में भी लोग पहुंचे, लेकिन यहां सुविधाओं का अभाव पर्यटकों को खला। पहुंच मार्ग, पेयजल, संचार सहित अनेक मूलभूत सुविधाओं के लिए यहां आने वाले पर्यटकों को भटकना पड़ता है। इस ओर प्रशासन द्वारा ध्यान देकर सकारात्मक पहल उठाने की आवश्यकता काफी लंबे अर्से से महसूस की जा रही है। अन्य राज्यों में पर्यटन क्षेत्रों को एक व्यवसाय के रूप में स्थापित करने के लिए गांव-गांव छोटे-छोटे प्राकृतिक एवं धार्मिक स्थलों को जोड़कर पर्यटन ग्राम या केन्द्र बनाया जा रहा है। उसी तर्ज पर दमऊधारा को विकसित करने की आवश्यकता है। यहां के प्राकृतिक व धार्मिक स्थलों को चिन्हित कर ठोस योजना बनाकर इन जगह को राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थलों में शुमार किया जा सकता है।
----------