
नाले के पास मिला लावारिश महिला व मासूम का शव,
Chhattisgarh News: जांजगीर-चांपा। नैला चौकी अंतर्गत ग्राम मुड़पार में 25 साल की महिला व 8 साल के मासूम का शव 15 मई की सुबह कपड़े पर लिपटा मिला। शव को देखकर कयास लगाया जा रहा है कि किसी ने दोनों की गला घोंटकर हत्या कर दी है और शव को ठिकाना लगाने के लिए नाले के करीब फेंक दिया है।
इस मामले का सुराग पुलिस को अब तक नहीं लगा है। जिसके चलते पुलिस ने इसका सुराग बताने वालों को 5 हजार रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है। सुराग देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। कोई भी व्यक्ति इस मामले में 9479193100 व 9479193101 एवं 84629-39797 व 9319140803 में अहम सुराग दे सकते हैं।
गांव में फैली सनसनी
नैला चौकी प्रभारी जीएल चंद्राकर को 15 मई की सुबह 12 बजे के करीब मुड़पार गांव के मुखबिरों ने सूचना दी कि गांव के नाले के पास कपड़े में लिपटे एक महिला व एक मासूम लड़के का शव पड़ा है। कपड़े में मृत खरगोश, चूड़ी व नीबू भी मिला है। जिसे देखकर गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। साथ ही आसपास की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस धारा 302,428 कायम कर जांच में जुटी हुई है। लेकिन अब तक पुलिस को अहम सुराग नहीं मिले हैं। जिसके चलते एसपी विजय अग्रवाल ने रेग्युलेशन-80 ए के निहित प्रावधानों के तहत घोषणा की है कि इस मामले का सुराग बताने वालों को नकद 5 हजार रुपए इनाम दिया जाएगा।
Published on:
07 Jun 2023 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
