
जांजगीर-चांपा. सक्ती थानांतर्गत ग्राम कनेटी में पखवाड़े भर पहले पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। विवाद बढ़ते गया और तीन लोगों ने एक युवक व एक महिला की इतनी पिटाई कर दी कि पखवाड़े भर बाद महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। सक्ती पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
सक्ती पुलिस के मुताबिक कनेटी निवासी लीलाराम पटेल पिता मालिक राम 24 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह 23 अप्रैल को गांव के मोतीबंद तालाब की ओर शौच के लिए गया था, तब पुरानी रंजिश के कारण हरिशंकर पटेल, मालिक राम एवं पंचराम पटेल मिलकर उसे रॉड से मारपीट किया और दौड़ाते हुए घर तक ले गए। इतना ही नहीं तीनों लोगों ने मिलकर उसकी मां जमुना बाई से भी मारपीट किया था। मां को इतना मारा था कि उसके बाएं पैर में गंभीर चोट लगे थे।
जमुना बाई को सक्ती के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था। मामले में पुलिस ने 294, 506, 323, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच कर रही थी। अचानक जमुना बाई पटेल की इलाज के दौरान 11 मई को मौत हो गई।
महिला की मौत के कारण मामले में धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए जुट गई। क्योंकि इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने शनिवार की सुबह मालिक राम पिता जुगुत राम पटेल (30) एवं हरिशंकर पटेल पिता जुगुत राम (36) को गिरफ्तार कर लिया, वहीं पंचराम पटेल अभी फरार है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
Published on:
12 May 2018 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
